मानसून सत्र का आज होगा आगाज
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानूसन सत्र आज से शुरू होगा. 24 मार्च से लागू हुए देशव्यापाी लॉकडाउन के बाद राज्य विधानसभा का यह पहला सत्र होगा.
एलायंस एयर कंपनी शुरू करेगी चंडीगढ़ से कुल्लू के बीच उड़ानें
एयर इंडिया लिमिटेड की सहायक एलायंस एयर कंपनी चंडीगढ़ से कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है. एलायंस एयर की 70 सीटर एटीआर 72 विमान सेवा आज से शुरू होगी, जोकि सोमवार , मंगलवार, वीरवार और शनिवार के दिन संचालित होंगी.
दिल्ली समेत 9 शहरों में आज से मेट्रो की शुरुआत
कोरोना संकट के बीच दिल्ली समेत 9 शहरों में आज से मेट्रो की शुरुआत होगी, दिल्ली, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, कोच्चि, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद में मेट्रो सर्विस शुरू होने जा रही है.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आज होगा सम्मेलन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आज होगा सम्मेलन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
Covaxin के फेज-2 ट्रायल को मिला अप्रूवल, आज से होगा शुरू
कोरोना वायरस के खिलाफ स्वदेशी वैक्सीन 'Covaxin' के दूसरे चरण के ट्रायल को केंद्र सरकार से अप्रूवल मिल गया है. हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक की 'Covaxin' के दूसरे चरण का ट्रायल आज से शुरू होगा.
रिया से होगी पूछताछ
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज फिर रिया चक्रवर्ती से सुशांत डेथ केस के ड्रग कनेक्शन को लेकर पूछताछ करेगा। रिया से रविवार को भी 6 घंटे पूछताछ हुई थी.
बिहार के सीएम नीतीश की वर्चुअल रैली
बिहार के सीएम और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने दल के चुनाव अभियान का बिगुल फूकेंगे, जदयू मुख्यालय में 'निश्चय संवाद' को संबोधित करेंगे.
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर सुनवाई आज से शुरू होगी
ब्रिटेन की अदालत में आज भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के मुकदमे की दूसरे चरण की सुनवाई शुरू होगी और वह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश होगा.
आज होगी झारखंड बीजेपी की वर्चुअल बैठक
आज झारखंड बीजेपी कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक होगी. इस बैठक का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इस बैठक में प्रदेश और देश के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र का पहला दिन
कोरोना के बढ़ते केस और सुशांत राजपूत मामले के बीच आज से महाराष्ट्र विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, माना जा रहा है कि इस सत्र में सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत के खिलाफ हुई बयानबाजी का मुद्दा हावी रह सकता है. वहीं, बीजेपी दोनों मुद्दों पर महाराष्ट्र सरकार को सत्र में घेर सकती है.