हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
- हिमाचल प्रदेश में आगामी चार दिन भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 10 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान नदी नालों के उफान पर होने की आशंका जताई गई है और लोगों को नदियों से दूर रहने की सलाह दी गई है. प्रदेश में 12 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है.
करनाल में किसानों की महापंचायत
- 28 अगस्त को हुए लाठीचार्ज के विरोध में किसान हरियाणा के करनाल में आज यानी मंगलवार को मिनी सचिवालय का घेराव करेंगे. किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले ही प्रशासन अलर्ट है. करनाल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने धारा-144 लागू कर दी और इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दी गई है.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आज 44वां जन्मदिन
- राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट खेमा रेगिस्तानी राज्य में इस अवसर पर कुल 10 लाख पौधे लगाकर अपनी ताकत दिखाने में जुटा है. बता दें कि आज सचिन का 44वां जन्मदिन है. पायलट का जन्मदिन मनाने के लिए मंगलवार को रक्तदान सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
PM मोदी आज करेंगे 'शिक्षा सम्मेलन' को संबोधित: NISHTHA प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा लॉन्च
- पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'शिक्षक पर्व' (Shikshak Parv 2021)के उद्घाटन सम्मेलन को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम इस दौरान NISHTHA प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी लॉन्च करेंगे.
UP में Owaisi : फैजाबाद को लेकर बढ़ा विवाद, साधुओं ने रुदौली रैली रोकने की दी धमकी
- AIMIM Chief असदुद्दीन ओवैसी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे. उनके यूपी दौरे (UP Visit) ही विवाद शुरू हो गया है. विवाद की वजह फैजाबाद है. उनके पोस्टर मेंअयोध्या की जगह इस जिले के पुराने नाम का इस्तेमाल किया गया है. संत समाज को एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का यही तरीका पसंद नहीं आ रहा है. इसके चलते अयोध्या के पास रुदौली में होने वाली उनकी रैली को रोकने की धमकी दी है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान आज! खिलाड़ियों का हो चुका है सलेक्शन
- टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान आज हो सकता है. BCCI सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली टीम का इस World Cup वाली टीम का चयन कर चुकी है.