मंडी के दौरे पर सीएम जयराम ठाकुर
- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे थाची में करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रदेश प्रभारी संजय दत्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और हिमाचल कांग्रेस के प्रभारी संजय दत्त आज 11.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से करेंगे चर्चा.
हमीरपुर में कांग्रेस का जिलास्तरीय कार्यक्रम
- हमीरपुर के टाउन हाल में कांग्रेस के जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और सह प्रभारी गुरकीरत कोटली विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
तकनीकी शिक्षा मंत्री की प्रेस वार्ता
- कुल्लू में हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान वे लाहौल घाटी में आई बाढ़ समेत प्रदेश के कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कार्यक्रम
- राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर राजधानी शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम.
हिमाचल में बारिश के आसार
- हिमाचल प्रदेश में आगामी 12 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जताया है. वहीं, आज यानी शनिवार को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने आज और रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
टोक्यो ओलंपिक का 16वां दिन
- टोक्यो ओलंपिक का आज 16वां दिन है. आज भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जेवलिन थ्रो के फाइनल में उतरेंगे. वहीं, स्टार गोल्फर अदिति अशोक के पास गोल्ड मेडल जीतने का बेहतरीन मौका है. बजरंग पुनिया आज कांस्य पदक के लिए उतरेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का यूपी दौरा
- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 और 8 अगस्त को यूपी प्रवास के दौरान अवध से ब्रज तक चुनावी मंथन करेंगे. 7 अगस्त को लखनऊ में सरकार व संगठन को चुनावी एजेंडा सौंपने के बाद 8 अगस्त को आगरा में चुनावी बिगुल बजाएंगे.
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की जमानत याचिका पर सुनवाई
- पोर्नोग्राफी केस में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की जमानत याचिका पर आज मुंबई की सत्र अदालत सुनवाई करेगी. बीते दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी के तीन से चार प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई के मालाड इलाके के मालवानी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.