ठियोग में 3 वार्डों में होगा मतदान
ठियोग में ग्राम पंचायत बलग के मांदला वार्ड, सैंज के भल्याना वार्ड और जैसे के बझोआ वार्ड में सुबह सात से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा.जानकारी के मुताबिक मतदान जिला परिषद और पंचायत समितियों के सदस्यों के लिए होगा.
धर्मशाला: बसंतपुर पंचायत में मतदान
जिला कांगड़ा के इंदौरा ब्लाक की बसंतपुर पंचायत में प्रधान पद के चुनाव को लेकर हुई गड़बड़ी पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. जिस पर प्रदेश चुनाव आयोग बसंतपुर पंचायत में आज फिर से मतदान करवाएगा. इस संबंध में प्रदेश चुनाव आयोग ने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं. बसंतपुर पंचायत में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक मतदान होगा और मतगणना करके परिणाम घोषित किए जाएंगे.
23- 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का संभावना जताई है.मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कई क्षेत्रों में अंधड़ और बिजली गरजने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कुल्लू में सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन
कुल्लू में आज सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह शामिल होंगे
पराक्रम दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने बंगाल जाएंगे PM
पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के समारोह में हिस्सा लेंगे. सरकार ने उनके जयंति को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है.
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज राजपथ से निकलेगी. इस बार परेड छोटी होकर विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही लगभग 3.3 किलोमीटर तक जाएगी. लेकिन इसके लिए ट्रैफिक के पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे.
सरकार के प्रस्ताव पर आज जवाब दे सकते हैं किसान
कृषि मंत्री और किसान संगठनों के नेताओं के बीच चलने वाली 11वें दौर की बैठक बेनतीजा खत्म हो गई. सरकार ने अगली बैठक की कोई तारीख नहीं दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से जो भी बेहतर विकल्प दिया जा सकता था, वह दिया गया है. अगर किसान नेता इस पर राजी होते हैं, तो अगली बातचीत होगी. वहीं, आज सरकार को किसान जवाब दे सकते हैं. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
वेब सीरीज तांडव को लेकर सुनवाई कर सकता है पटियाला हाउस कोर्ट
वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है पटियाला हाउस कोर्ट.