केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किए (Himachal Central University Convocation ceremony) जा रहे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और वहां मेधावी छात्रों को डिग्रियां भी वितरित करेंगे.
हिमाचल मौसम अपडेट: हिमाचल प्रदेश में पारा लगातार चढ़ रहा है. प्रदेश के चार शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया (Himachal weather update) गया है. प्रदेश के मैदानी और निचले भागों में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार कम हैं. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है.
प्रतिभा सिंह का हमीरपुर दौरा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज हमीरपुर दौरे (Pratibha singh Hamirpur tour) पर हैं. इस दौरान प्रतिभा सिंह सर्किट हाउस हमीरपुर में प्रेस वार्ता को भी संबोधित करेंगी.
कुल्लू कांग्रेस कमेटी की बैठक: ढालपुर में आज कुल्लू कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की (Kullu Congress Committee meeting:) जाएगी. बैठक में विधायक सुंदर ठाकुर भी शामिल होंगे.
आदिवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी में दोपहर 12 बजे आदिवासियों को संबोधित (PM Modi will address tribals) करेंगे.
राज्यसभा की 16 सीटों पर चुनाव: राज्यसभा की 57 सीटों में 16 सीटों पर आज चुनाव (Rajya sabha election) होगा. 41 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएंगे. चार राज्यों हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र में एक-एक सीट पर पेंच फंसा है. बीजेपी, कांग्रेस समेत इन राज्यों के क्षेत्रीय दल इस सीट के लिए दावपेंच आजमा रहे हैं. माना जा रहा है कि इन राज्यों में बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हो सकती है.