हिमाचल में आज चुनाव प्रचार: आज कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहली बार शिमला पहुंचेंगे. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला शिमला में पत्रकार वार्ता करेंगे. वहीं, विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पालमपुर, आनी और ठियोग में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भरमौर में और स्मृति ईरानी दो जनसभाएं जिला सिरमौर के नाहन और राजगढ़ में संबोधित करेंगी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर घुमारवीं के सभा स्थल छत्त छंजयार और झंडूता क्षेत्र के भडोलिया व गेहड़वी में जनसभाएं करेंगे. इसके अलावा करसोग में सचिन पायलट की जनसभा होगी.
शिमला में सीएम धामी: हिमाचल चुनाव के मद्देनजर आज तारघर माल रोड शिमला में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जनसंपर्क अभियान करेंगे. दोपहर 12 बजे राम मंदिर में प्रवासी उत्तराखंडी समाज एवं प्रबुद्धजनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, इसके बाद गुरुनानक देव जी की 554वीं जयंती पर गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहिब के दर्शन करेंगे. शाम के समय भाजपा प्रत्याशी संजय सूद जी की ओल्ड बस स्टैंड शिमला स्थित चाय की दुकान पर 'चाय पर चर्चा' होगी.
जी20 की अध्यक्षता के लोगो का अनावरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम साढ़े चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत की जी20 की अध्यक्षता के लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण करेंगे. भारत 1 दिसंबर, 2022 से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. जी20 की अध्यक्षता भारत को अंतरराष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक एजेंडे में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी.
महिला अग्निवीर भर्ती: सेना में महिला अग्निवीरों की भर्ती शुरू हो गई है. इसके तहत हरियाणा के अंबाला में आज से महिला अग्निवीरों की पहली रिक्रूटमेंट रैली होने जा रही है. थलसेना की कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (CMP) के लिए भर्ती होगी, क्योंकि मिलिट्री पुलिस ही सेना की एकमात्र कोर है, जिसमें महिलाएं जवान के पद पर तैनात हो सकती हैं. वायुसेना में भी अगले बैच यानि 2023 के लिए महिला अग्निवीरों की भर्ती के आवदेन होने लगे हैं.
Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण है जो भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में नजर आएगा. भारत में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 2022 शाम 5.20 से शुरू होकर शाम 6.20 पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले इसका सूतक काल शुरू हो जाता है.
गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व: आज गुरुनानक देव जी का 553वां प्रकाश पर्व है. हर साल सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की के जन्मोत्सव को गुरु नानक जयंती के रूप में मनाया जाता है. यह सिख समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा को ही गुरु नानक देव जी मनाई जाती है. इस दिन समारोह की शुरुआत प्रभात फेरी या गुरुद्वारा में सुबह के जुलूस के साथ होती है.