नामांकन वापसी का आखिरी दिन: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. आज के बाद कांग्रेस व भाजपा के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार को धार देंगे.
अनुराग ठाकुर का शिमला दौरा: केंद्रीय मंत्री आज अनुराग ठाकुर शिमला में होने वाले दूरदर्शन कॉन्क्लेव में शामिल होंगे. अनुराग ठाकुर उसके बाद पत्रकारों से भी बातचीत करेंगे.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा: पीएम मोदी आज गुजरात जाएंगे. यहां 31 अक्टूबर तक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वडोदरा के लेप्रसी ग्राउंड में 5 हजार के अधिक बिजनेसमैन के साथ संवाद करेंगे.
सबसे ऊंची शिवमूर्ति का लोकार्पण: राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में निर्मित 369 फुट ऊंची शिव प्रतिमा ‘विश्वास स्वरूपम’ का आज लोकार्पण होगा. दावा है कि भगवान शिव की अल्हड़ व ध्यान मुद्रा वाली यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा है.
विश्व स्ट्रोक दिवस: विश्व स्ट्रोक दिवस 2022 की थीम स्ट्रोक के संकेतों के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाना है. पिछले तीन दशकों में लोगों के जीवनशैली में तेजी से आए भारी बदलाव के कारण, एनसीडी और उनसे जुड़े रिस्क फैक्टर्स भारत के सभी हिस्सों में बढ़ रहे हैं. इससे न केवल भारत में जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही है, बल्कि दवा की वजह से घरेलू खर्च को भी बढ़ रहा है. इसी के ऊपर ध्यान केंद्रित करना है.
महापर्व छठ: कार्तिक शुक्ल चतुर्थी शुक्रवार को नहाय-खाय से शुरू हुए व्रत के बाद आज खरना के दिन छठ व्रती पूरे दिन उपवास करने के बाद शाम में भगवान सूर्य की पूजा कर खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगी.