बंजार दौरे पर सीएम जयराम: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज बंजार दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री मंडी से ही सीधा बंजार जाएंगे जहां पर वे सुरेंद्र शौरी के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वहीं, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना आज सुबह गगरेट में राजेश ठाकुर के नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद गगरेट से चिंतपूर्णी में बलवीर सिंह चौधरी के नामांकन एंव जनसभा में भाग लेंगे. इसके अलावा वे नक्की खड्ड में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के साथ जनसभा को भी संबोधित कर उनके नामांकन कार्यक्रम में भाग लेंगे. (Himachal Assembly Elections 2022) (CM Jairam Thakur on Banjar tour) (CM Jairam rally in Banjar)
आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट: हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आ सकती है. इससे पहले कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
![आज आएगी कांग्रेस की दूसरी लिस्ट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16696674_congress.jpg)
हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन: बंजार से बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे. वहीं, कुल्लू से कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर ठाकुर भी नामांकन दाखिल करेंगे. सीपीएम के कसुम्पटी से प्रत्याशी कुलदीप तंवर आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
गुजरात दौरे पर पीएम: अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी सुबह करीब 9:45 बजे केवड़िया में मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3:45 बजे वो व्यारा में विभिन्न विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे.
![पीएम नरेंद्र मोदी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16694959_u-6.jpg)
UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के साथ पीएम मोदी की बैठक: पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस गुजरात के केवड़िया में PM मोदी के साथ मीटिंग करेंगे. साथ ही मोदी आज गुजरात के केवड़िया में मिशन LiFE का शुभारंभ करेंगे.
![पीएम नरेंद्र मोदी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/xaxxs1666103804373-42_1810email_1666103816_210.jpg)
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की मीटिंग: पेरिस में आज फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की मीटिंग आयोजित की जाएगी.
![फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की मीटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16696674_fatf.jpg)
नैनीताल पहुंचेंगे कोश्यारी: महाराष्ट्र के राज्यपाल व पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी नैनीताल दौरे पर रहेंगे. कुमाऊं विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
![महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16694959_u-5.jpg)
यासीन मलिक की पेशी: जम्मू एंड कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया के किडनैपिंग केस में यासीन मलिक की पेशी होगी.
![यासीन मलिक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16696674_yasin.jpeg)