ETV Bharat / state

CM जयराम से मिले जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि - himchal news

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. सीएम जयराम ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य काम करें.

CM jairam
सीएम जयराम
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 9:52 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रविवार को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. सीएम जयराम ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य काम करें. वह लगभग पिछले 24 वर्षों से सदन में हैं, लेकिन लोकतंत्र की इन बुनियादी संस्थाओं के चुनावों में किसी एक पार्टी की एकतरफा ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी.

पंचायाती राज चुनाव में जीत पर दी बधाई

पंचायाती राज चुनाव को लेकर सीएम जयराम ने कहा कि जिला शिमला में पंचायत प्रधानों की 70 प्रतिशत सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है. जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 78 पंचायतों में भाजपा ने 72 पंचायतों पर विजय जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर विजय हासिल की है.

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही सरकार

सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. कोरोना काल के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए 301 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं समर्पित की हैं.

मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा जी ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि सत्ता की बागडोर जयराम ठाकुर के हाथों में हैं, जो प्रदेश के लोगों की विकासात्मक जरूरतों से भली-भांति परिचित हैं. पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र की विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवंटित किए गए धन का सदुपयोग किया जाए.

पढ़ें: 1 फरवरी से खुलेंगे ग्रीष्मकालीन स्कूल, जमा करानी होगी कोरोना रिपोर्ट

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से रविवार को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. सीएम जयराम ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए निष्ठा और प्रतिबद्धता से कार्य काम करें. वह लगभग पिछले 24 वर्षों से सदन में हैं, लेकिन लोकतंत्र की इन बुनियादी संस्थाओं के चुनावों में किसी एक पार्टी की एकतरफा ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी.

पंचायाती राज चुनाव में जीत पर दी बधाई

पंचायाती राज चुनाव को लेकर सीएम जयराम ने कहा कि जिला शिमला में पंचायत प्रधानों की 70 प्रतिशत सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने विजय हासिल की है. जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र में कुल 78 पंचायतों में भाजपा ने 72 पंचायतों पर विजय जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत सीटों पर विजय हासिल की है.

जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही सरकार

सीएम जयराम ने कहा कि प्रदेश सरकार जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. कोरोना काल के दौरान उन्होंने क्षेत्र के लिए 301 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाएं समर्पित की हैं.

मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा जी ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि सत्ता की बागडोर जयराम ठाकुर के हाथों में हैं, जो प्रदेश के लोगों की विकासात्मक जरूरतों से भली-भांति परिचित हैं. पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि क्षेत्र की विकासात्मक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवंटित किए गए धन का सदुपयोग किया जाए.

पढ़ें: 1 फरवरी से खुलेंगे ग्रीष्मकालीन स्कूल, जमा करानी होगी कोरोना रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.