शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को सोलन जिला में कोरोना पॉजिटिव महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गई.
साेलन के बद्दी और नालागढ़ से बुधवार देर रात चार काेराेना मरीजाें काे डीडीयू शिमला रेफर कर दिया गया था. इसमें तीन महिलाएं और 11 साल बच्चा शामिल हैं. देररात यह सभी डीडीयू अस्पताल में पहुंचे थे. इनमें एक गर्भवती महिला भी मौजूद है. डीडीयू पहुंचने के बाद गुरुवार सुबह जब डाॅक्टराें ने महिला की जांच की ताे उन्हें बच्चे की हार्ट बीट नहीं मिली. इस दाैरान डाॅक्टराें ने पूरी जांच की. जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि करीब साढ़े तीन माह बाद डीडीयू अस्पताल में गर्भवती महिला ऑपरेशन किया गया. अस्पताल प्रशासन का दावा गर्भवती महिला के ऑपरेशन के 15 घन्टे पहले बच्चे की पेट में ही मौत गई थी.
गुरुवार दाेपहर बाद महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया. उसके बाद डाॅक्टराें ने महिला का सिजेरियन करने का निर्णय लिया. हालांकि डाॅक्टराें काे शक था कि शायद महिला के पेट में ही बच्चे की माैत हाे चुकी है.
डीडीयू के एमएस डाॅ. लाेकेंद्र शर्मा ने की पुष्टि. मृत बच्चे का शव दफनाने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित किया है. शुक्रवार को सूर्योदय के बाद मृत बच्चे के शव को दफनाया जाएगा.
पढ़ें: दिल्ली से भुंतर हवाई सेवा 4 महीने बाद शुरू, हफ्ते में 3 दिन मिलेगी सुविधा