शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित आईजीएमसी में आज से न्यू ओपीडी ब्लॉक का शुभारंभ हो गया है. आईजीएमसी की न्यू ओपीडी ब्लॉक में करीब 13 मंजिल हैं. यह भवन नई तकनीक से लैस है. यहां पर मरीजों को एक ही जगह पर हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी. वर्तमान में पुराने भवन में अलग-अलग जगहों पर मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ता है. लेकिन न्यू ओपीडी ब्लॉक में शिफ्ट हाेने वाले विभाग के बाहर ही पर्ची काउंटर उपलब्ध होगा. जिससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी.
मरीज बड़े आराम से पर्ची बनाकर खुद का चेकअप करवा सकते हैं. वहीं, एक ही फ्लोर पर डिपार्टमेंट से संबंधित टेस्ट और अन्य तरह की सुविधाएं भी मरीजों को मिलेंगी. अभी पर्ची काउंटर से लेकर वार्डों तक मरीजों की भीड़ रहती है. जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रबंधन द्वारा जाे स्ट्रक्चर 10 साल पहले की सोच काे लेकर बनाया गया था औज वह पूरा हो गया है. अब मरीजों को कम दिक्कते पेश आएंगी. न्यू ओपीडी ब्लॉक मरीजों और तीमारदारों को राहत देने का कार्य करेंगा
आईजीएमसी की ऑर्थो, पल्मोनरी मेडिसिन समेत कई ओपीडी में जगह काफी तंग है. जिससे मरीजों को दिक्कत होती है. पहले भीड़-भाड़ वाले कई ओपीडी शिफ्ट कर दिए जाएंगे. इसमें मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थो, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, डर्मेटोलॉजी शामिल हैं. इसके अलावा लैब के साथ-साथ अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे भी इसी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिए गए हैं. 10 तारिक से शिमला का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भी मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.
अभी आईजीएमसी के 4 विभागों को इन में शिफ्ट किया जाएगा. इसके शिफ्ट होने के बाद ही आईजीएमसी में मरीजों की कम भीड़ देखने को मिलेगी. इस अस्पताल में भी मरीजों के लिए हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई है. आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. प्रवीण एस भाटिया ने बताया कि आईजीएमसी के नए भवन में ओपीडी शिफ्ट हो गयी है.
ये भी पढ़ें: IGMC में 'जय हिंद' पर क्यों मचा हंगामा ? सुरक्षाकर्मी और एमएस आमने-सामने