ETV Bharat / state

नर्सरियों में ही सूख गए विदेश से आयातित करीब 2 लाख सेब के पौधे

विभाग ने वर्ष 2019-20 में विदेशों से करीब 5,79,271 लाख पौधे आयात किए थे. इनमें ग्राफ्टिड पौधे व रूट स्टॉक दोनों ही शामिल थे. इनमें से 2,04,959 से पौधे सूख गए हैं.

nurseries
सेब के पौधे
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 6:35 PM IST

शिमलाः विदेशों से आयात किए गए सेब पौधों का पूरा रख रखाव करने के बावजूद लाखों पौधे सूख गए. विभाग ने वर्ष 2019-20 में विदेशों से करीब 5,79,271 लाख पौधे आयात किए थे. इनमें ग्राफ्टिड पौधे व रूट स्टॉक दोनों ही शामिल थे. इन पौधों को प्रदेश के 5,79,271 अलग जिलों की पीईक्यू साइटस पर रखा गया था.

पौने 6 लाख आयातित पौधों में से 2,04,959 से पौधे सूख गए हैं. यह जानकारी विधानसभा में बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा की ओर से पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में दी. राकेश सिंघा ने सवाल किया था कि विभाग ने आयातित सेब के पौधों को क्वारंटाइन पीरियड में कहां प्लांट किया गया है. किस नर्सरी में कितने पौधे रखे गए हैं और किस नर्सरी में कितने पौधे सूख गए हैं. इन पौधों के रख रखाव के लिए कितनी लोग रखे गए और पौधों के स्वास्थ्य की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है या नहीं.

इसके जवाब में बागवानी मंत्री ने बताया कि पांच अलग अलग नर्सियों में इन पौधों को संगरोध यानि क्वारंटाइन पीरियड के लिए रखा गया है. इनमें कांगड़ा जिले में पालपमुर, सिरमौर में बगथान, कुल्लू में बजौरा, मंडी में झामर और समराहन की नर्सियों में रखे गए हैं. इनके रखरखाव के लिए सभी नर्सियों में करीब 31 लोग रखे गए हैं. जबकि यूएचएफ व डीआई की ओर से इन नर्सियों में अब तक 14 इंस्पेक्शन की जा चुकी है.

किस नर्सरी में कितने पौधे सूखे

नर्सरीरोपे गए पौधेसूख गए पौधे
पालमपुर1,63,749 85,547
सराहन32,398 4,321
झामर15,3941,569
बजौरा2,13,42658,816
बागथन1,54,30454, 715
कुल5,79,2712,04,959

विश्व बैंक परियोजना के तहत विभाग ने पिछले दो सालों में 92 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है. विधानसभा में यह जानकारी बागवानी मंत्री ने किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी की ओर से पूछे गए प्रश्र के लिखित जवाब में दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभाग को 49 करोड़ रुपए और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 43 करोड़ रुपए के करीब की राशि स्वीकृत हुई थी. इनमें से 92 करोड़ के करीब की राशि खर्च की जा चुकी है.

शिमलाः विदेशों से आयात किए गए सेब पौधों का पूरा रख रखाव करने के बावजूद लाखों पौधे सूख गए. विभाग ने वर्ष 2019-20 में विदेशों से करीब 5,79,271 लाख पौधे आयात किए थे. इनमें ग्राफ्टिड पौधे व रूट स्टॉक दोनों ही शामिल थे. इन पौधों को प्रदेश के 5,79,271 अलग जिलों की पीईक्यू साइटस पर रखा गया था.

पौने 6 लाख आयातित पौधों में से 2,04,959 से पौधे सूख गए हैं. यह जानकारी विधानसभा में बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सिंघा की ओर से पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में दी. राकेश सिंघा ने सवाल किया था कि विभाग ने आयातित सेब के पौधों को क्वारंटाइन पीरियड में कहां प्लांट किया गया है. किस नर्सरी में कितने पौधे रखे गए हैं और किस नर्सरी में कितने पौधे सूख गए हैं. इन पौधों के रख रखाव के लिए कितनी लोग रखे गए और पौधों के स्वास्थ्य की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है या नहीं.

इसके जवाब में बागवानी मंत्री ने बताया कि पांच अलग अलग नर्सियों में इन पौधों को संगरोध यानि क्वारंटाइन पीरियड के लिए रखा गया है. इनमें कांगड़ा जिले में पालपमुर, सिरमौर में बगथान, कुल्लू में बजौरा, मंडी में झामर और समराहन की नर्सियों में रखे गए हैं. इनके रखरखाव के लिए सभी नर्सियों में करीब 31 लोग रखे गए हैं. जबकि यूएचएफ व डीआई की ओर से इन नर्सियों में अब तक 14 इंस्पेक्शन की जा चुकी है.

किस नर्सरी में कितने पौधे सूखे

नर्सरीरोपे गए पौधेसूख गए पौधे
पालमपुर1,63,749 85,547
सराहन32,398 4,321
झामर15,3941,569
बजौरा2,13,42658,816
बागथन1,54,30454, 715
कुल5,79,2712,04,959

विश्व बैंक परियोजना के तहत विभाग ने पिछले दो सालों में 92 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है. विधानसभा में यह जानकारी बागवानी मंत्री ने किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी की ओर से पूछे गए प्रश्र के लिखित जवाब में दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में विभाग को 49 करोड़ रुपए और वित्तीय वर्ष 2019-20 में 43 करोड़ रुपए के करीब की राशि स्वीकृत हुई थी. इनमें से 92 करोड़ के करीब की राशि खर्च की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.