ETV Bharat / state

केंद्र की मोदी सरकार ने लगाई सरकारी संपत्तियों की 'ग्रेट इंडिया सेल'- रागिनी नायक - latest news of himachal pradesh

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक शुक्रवार को शिमला पहुंची है. उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चुनावों के समय कहा था कि देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन अब वे देश की संपत्तियों को बेचने में लग गए हैं. मोदी सरकार ने मौद्रिकरण पाइपलाइन के तहत ग्रेट इंडिया सेल लगा दी है.

national-spokeperson-of-congress-ragini-nayak-on-himachal-tour
फोटो.
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:36 PM IST

शिमला: केंद्र सरकार के राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और अलग-अलग राज्यों में नेताओं को भेज कर इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक शुक्रवार को शिमला पहुंची. जहां पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रागिनी नायक ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनावों के समय कहा था कि में देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन अब देश की संपत्तियों को बेचने लग गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के तहत ग्रेट इंडिया सेल लगा दी है और अगले 50 वर्ष तक देश की संपत्ति निजी हाथों में जाने वाली है. केंद्र की मोदी सरकार ने सात साल में देश में कोई राष्ट्रीय संपत्ति नहीं बनाई. इसके विपरीत कांग्रेस द्वारा 70 साल में खड़े किए गए सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य राष्ट्रीय संपत्तियों को मौजूदा सरकार बेचने पर तुली है. इसके जरिए मोदी सरकार अपने चंद चहेते उद्योगपतियों को लाभ देने में लगी है.

वीडियो.

केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता की गाढ़ी कमाई को निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है. पीएम मोदी के दावे और वादे खोखले साबित हुए हैं और आज देश की विरासत पर हमला बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून बाद में बने, लेकिन निजी उद्योगपतियों को गोदाम पहले बनने लग गए और इससे केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली को समझा जा सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार बिना स्टेक होल्डर्स से बात किए देश की संपत्ति को बेच रही है और बिना किसी नियम के ही सारा कार्य हो रहा है.पीएम मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता से कोई चर्चा नहीं करना चाहते. रागिनी ने एनएमपी का जिक्र करते हुए कहा कि देश के नामी अर्थशास्त्री भी इस कदम को गलत बता रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों के निजी हाथों में जाने से वहां काम करने वाले एससी और एसटी वर्ग को मिला आरक्षण भी समाप्त हो जाएगा और लाखों लोग बेरोजगार होंगे.

रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार देश विरोधी काम कर रही है. उनका कहना था कि देश की संपत्ति को बेचना देश विरोधी गतिविधि है और कांग्रेस इसके खिलाफ देशभर में लोगों को बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के एनएमपी के खिलाफ आंदोलन करेगी और समाज के हर वर्ग के बीच जाकर उन्हें इस सरकार की असलियत बताएगी.


केंद्रीय वित्त मंत्री कहती हैं कि देश की संपत्तियों को बेचने से 4 साल में 6 लाख करोड़ रुपए आएंगे और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 100 लाख करोड़ से देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है, जब आएंगे छह लाख करोड़ तो सौ करोड़ से विकास कैसे होगा. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह मोदी किसी जादू की छड़ी से इस राशि को लाएंगे. पीएम ने जनता से जो वायदे किए वे सब झूठे ही निकले.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वह खुद का सांस्कृतिक संगठन कहता है तो वह हर दिन राजनीतिक चर्चा में क्यों हिस्सा लेता है. कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर रागिनी नायक ने कहा कि उनके चुनाव तो कोरोना के कारण स्थगित हुए हैं, लेकिन साथ ही पूछा कि आरएसएस में चुनाव की क्या प्रक्रिया है. क्यों संघ का सर संघचालक ब्राह्मण के अलावा दूसरा नहीं बनता.

ये भी पढ़ें: चंद्रा नदी की खतरनाक लहरों से खेलेंगे सैलानी, राफ्टिंग का ट्रायल रहा सफल

शिमला: केंद्र सरकार के राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और अलग-अलग राज्यों में नेताओं को भेज कर इसका विरोध किया जा रहा है. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक शुक्रवार को शिमला पहुंची. जहां पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

रागिनी नायक ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनावों के समय कहा था कि में देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन अब देश की संपत्तियों को बेचने लग गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) के तहत ग्रेट इंडिया सेल लगा दी है और अगले 50 वर्ष तक देश की संपत्ति निजी हाथों में जाने वाली है. केंद्र की मोदी सरकार ने सात साल में देश में कोई राष्ट्रीय संपत्ति नहीं बनाई. इसके विपरीत कांग्रेस द्वारा 70 साल में खड़े किए गए सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य राष्ट्रीय संपत्तियों को मौजूदा सरकार बेचने पर तुली है. इसके जरिए मोदी सरकार अपने चंद चहेते उद्योगपतियों को लाभ देने में लगी है.

वीडियो.

केंद्र की मोदी सरकार देश की जनता की गाढ़ी कमाई को निजी हाथों में सौंपने का काम कर रही है. पीएम मोदी के दावे और वादे खोखले साबित हुए हैं और आज देश की विरासत पर हमला बोला जा रहा है. उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून बाद में बने, लेकिन निजी उद्योगपतियों को गोदाम पहले बनने लग गए और इससे केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली को समझा जा सकता है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार बिना स्टेक होल्डर्स से बात किए देश की संपत्ति को बेच रही है और बिना किसी नियम के ही सारा कार्य हो रहा है.पीएम मन की बात तो करते हैं, लेकिन जनता से कोई चर्चा नहीं करना चाहते. रागिनी ने एनएमपी का जिक्र करते हुए कहा कि देश के नामी अर्थशास्त्री भी इस कदम को गलत बता रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों के निजी हाथों में जाने से वहां काम करने वाले एससी और एसटी वर्ग को मिला आरक्षण भी समाप्त हो जाएगा और लाखों लोग बेरोजगार होंगे.

रागिनी नायक ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार देश विरोधी काम कर रही है. उनका कहना था कि देश की संपत्ति को बेचना देश विरोधी गतिविधि है और कांग्रेस इसके खिलाफ देशभर में लोगों को बीच जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के एनएमपी के खिलाफ आंदोलन करेगी और समाज के हर वर्ग के बीच जाकर उन्हें इस सरकार की असलियत बताएगी.


केंद्रीय वित्त मंत्री कहती हैं कि देश की संपत्तियों को बेचने से 4 साल में 6 लाख करोड़ रुपए आएंगे और नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 100 लाख करोड़ से देश का विकास होगा. उन्होंने कहा कि यह कैसे हो सकता है, जब आएंगे छह लाख करोड़ तो सौ करोड़ से विकास कैसे होगा. उन्होंने सवाल किया कि क्या यह मोदी किसी जादू की छड़ी से इस राशि को लाएंगे. पीएम ने जनता से जो वायदे किए वे सब झूठे ही निकले.

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरएसएस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वह खुद का सांस्कृतिक संगठन कहता है तो वह हर दिन राजनीतिक चर्चा में क्यों हिस्सा लेता है. कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर रागिनी नायक ने कहा कि उनके चुनाव तो कोरोना के कारण स्थगित हुए हैं, लेकिन साथ ही पूछा कि आरएसएस में चुनाव की क्या प्रक्रिया है. क्यों संघ का सर संघचालक ब्राह्मण के अलावा दूसरा नहीं बनता.

ये भी पढ़ें: चंद्रा नदी की खतरनाक लहरों से खेलेंगे सैलानी, राफ्टिंग का ट्रायल रहा सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.