ETV Bharat / state

रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन, बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम ने जीता GOLD - रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल शर्मा

रामपुर में आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आज समापन हो गया. इस चैंपियनशिप में पहले स्थान पर सर्विसेज, दूसरे पर बीएडआई और तीसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश की टीम रही. वहीं, समापन अवसर पर कुल 52 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 5:23 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आज समापन हो गया. इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल शर्मा वहां मौजूद रहे. जिन्होंने चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान 52 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें 13 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर और 26 कांस्य मेडल विभिन्न खिलाड़ियों को दिए गए.

वहीं, गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड के साथ 10-10 हजार रुपये के चैक, सिलवर मेडल के साथ 5-5 हजार रुपए और कांस्य के साथ 3-3 हजार रुपये के चैक भी प्रदान किए गए. इस दौरानन चैंपियनशिप के बेहतरीन खिलाड़ी अविनाश जम्वाल को पांच हजार रुपये से नवाजा गया. इस चैंपियनशिप में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया. जबकि, दूसरे पर सर्विसेज और तीसरे नंबर पर हिमाचल की टीम रही.

हिमाचल के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने जीता गोल्ड.
हिमाचल के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने जीता गोल्ड.

चैंपियनशिप के समापन अवसर पर विधायक नंदलाल ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता क्षेत्र में होनी चाहिए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी वह इस तरह से बेहर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता को करवाने के लिए बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर और रामपुर प्रशासन की सराहना भी की. वहीं, बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तीलक शर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों का रामपुर बुशहर में आने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वह आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का प्रयास करेंगे.

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नशे से दुर रहने के लिए अपने आप को किसी न किसी खेल में डालना चाहिए. उन्होंने युवाओं से अपिल की की नशे से दूर रहें और अपने आप को स्वस्थ रखें. इस दौरान खिलाड़ी पहाड़ी गानों पर भी नाचते हुए नजर आए. बॉक्सिंग की 6 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम के कोच छोटे लाल यादव भी पहाड़ी गानों पर खुब थिरके. बता दे की रामपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश भर की 10 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें 130 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार होगी मुलेठी की पैदावार, हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान बनेगा सूत्रधार

रामपुर: शिमला जिले के रामपुर में आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आज समापन हो गया. इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नंदलाल शर्मा वहां मौजूद रहे. जिन्होंने चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान 52 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, जिसमें 13 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर और 26 कांस्य मेडल विभिन्न खिलाड़ियों को दिए गए.

वहीं, गोल्ड मेडल से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड के साथ 10-10 हजार रुपये के चैक, सिलवर मेडल के साथ 5-5 हजार रुपए और कांस्य के साथ 3-3 हजार रुपये के चैक भी प्रदान किए गए. इस दौरानन चैंपियनशिप के बेहतरीन खिलाड़ी अविनाश जम्वाल को पांच हजार रुपये से नवाजा गया. इस चैंपियनशिप में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड हासिल किया. जबकि, दूसरे पर सर्विसेज और तीसरे नंबर पर हिमाचल की टीम रही.

हिमाचल के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने जीता गोल्ड.
हिमाचल के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने जीता गोल्ड.

चैंपियनशिप के समापन अवसर पर विधायक नंदलाल ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता क्षेत्र में होनी चाहिए ताकि युवाओं को प्रेरणा मिल सके. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी वह इस तरह से बेहर प्रदर्शन करते रहे. इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता को करवाने के लिए बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर और रामपुर प्रशासन की सराहना भी की. वहीं, बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर के अध्यक्ष तीलक शर्मा ने भी सभी खिलाड़ियों का रामपुर बुशहर में आने पर आभार व्यक्त किया और कहा कि वह आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का प्रयास करेंगे.

इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग स्टार आशीष चौधरी ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को नशे से दुर रहने के लिए अपने आप को किसी न किसी खेल में डालना चाहिए. उन्होंने युवाओं से अपिल की की नशे से दूर रहें और अपने आप को स्वस्थ रखें. इस दौरान खिलाड़ी पहाड़ी गानों पर भी नाचते हुए नजर आए. बॉक्सिंग की 6 बार की विश्व चैंपियन मैरीकॉम के कोच छोटे लाल यादव भी पहाड़ी गानों पर खुब थिरके. बता दे की रामपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश भर की 10 टीमों ने भाग लिया था. जिसमें 130 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में पहली बार होगी मुलेठी की पैदावार, हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान बनेगा सूत्रधार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.