ETV Bharat / state

वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही भाजपा, जनता को कर रही गुमराह: नरेश चौहान

Naresh Chauhan PC: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आज सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सभी गारंटियों को पूरा करेगी, विपक्ष बस लोगों को गुमराह कर रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश का खजाना पूरी तरह से खाली है, इसलिए उन्हें कर्ज लेना पड़ा है.

Naresh Chauhan PC
Naresh Chauhan PC
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 12:46 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 1:14 PM IST

नरेश चौहान, सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार

सोलन: रविवार को सोलन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर हमला बोला और विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर काम किया है. प्रदेश में आपदा का दौर होने के बावजूद सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. सरकार ने आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आपदा के समय लोगों की राहत राशि में भी बदलाव करते हुए बढ़ाया.

'गारंटियां पूरा करना सरकार का काम': नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो गारंटी चुनाव के दौरान लोगों को दी थी, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करना सरकार का काम है, लेकिन विपक्ष इन दिनों सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इन गारंटी को लेकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.

'कर्ज लिया क्योंकि खजाना खाली था': नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने तब कमान संभाली जब प्रदेश का खजाना खाली था. आज भाजपा के नेता यह आरोप लगा रहे हैं कि 12 महीनों में 12 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, लेकिन सरकार को चलाने के लिए पैसों की जरूरत थी. सरकार द्वारा कर्ज लेकर विकास कार्यों को गति दी जा रही है.

'टैक्स के बोझ से विकास नहीं करना चाहती कांग्रेस': नरेश चौहान ने कहा कि लोगों के ऊपर बोझ डालकर या फिर टैक्स लगाकर कांग्रेस सरकार विकास कार्य को नहीं कर सकती है. इसीलिए कर्ज लेना जरूरी है, लेकिन जो कर्ज की लिमिट जयराम सरकार में केंद्र की ओर से दी जाती थी. उस हिसाब से अब प्रदेश की मौजूदा सरकार को नहीं दी जा रही है. फिर भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में विकास कार्य को तेजी देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले ही दिन कैबिनेट मीटिंग, बाद में दिल्ली जाएंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

नरेश चौहान, सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार

सोलन: रविवार को सोलन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर हमला बोला और विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने एक साल के कार्यकाल में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर काम किया है. प्रदेश में आपदा का दौर होने के बावजूद सरकार हर चुनौती से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहती है. सरकार ने आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और आपदा के समय लोगों की राहत राशि में भी बदलाव करते हुए बढ़ाया.

'गारंटियां पूरा करना सरकार का काम': नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो गारंटी चुनाव के दौरान लोगों को दी थी, उन्हें चरणबद्ध तरीके से पूरा करना सरकार का काम है, लेकिन विपक्ष इन दिनों सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इन गारंटी को लेकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.

'कर्ज लिया क्योंकि खजाना खाली था': नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने तब कमान संभाली जब प्रदेश का खजाना खाली था. आज भाजपा के नेता यह आरोप लगा रहे हैं कि 12 महीनों में 12 हजार करोड़ का कर्ज लिया है, लेकिन सरकार को चलाने के लिए पैसों की जरूरत थी. सरकार द्वारा कर्ज लेकर विकास कार्यों को गति दी जा रही है.

'टैक्स के बोझ से विकास नहीं करना चाहती कांग्रेस': नरेश चौहान ने कहा कि लोगों के ऊपर बोझ डालकर या फिर टैक्स लगाकर कांग्रेस सरकार विकास कार्य को नहीं कर सकती है. इसीलिए कर्ज लेना जरूरी है, लेकिन जो कर्ज की लिमिट जयराम सरकार में केंद्र की ओर से दी जाती थी. उस हिसाब से अब प्रदेश की मौजूदा सरकार को नहीं दी जा रही है. फिर भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में विकास कार्य को तेजी देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नए साल के पहले ही दिन कैबिनेट मीटिंग, बाद में दिल्ली जाएंगे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

Last Updated : Dec 31, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.