ETV Bharat / state

रामपुर में भी घरों में ही मनाई गई ईद, कोरोना योद्धाओं के लिए मांगी दुआ

जिला शिमला के रामपुर में भी लोगों ने मस्जिद में ना सही, लेकिन घरों पर ही परिवार के साथ ईद की नमाज अदा की और कोरोना महामारी से सभी लोग महफूज रहे, इसको लेकर दुआ की. इस दौरान घरों में कई प्रकार के पकवान भी बनाए गए और अपने साथियों से फोन पर बात कर नमाज अदा करने के बाद उनको मुबारकबाद दी.

eid celebration during lockdown
रामपुर में भी घरों में ही मनाई गई ईद
author img

By

Published : May 25, 2020, 7:43 PM IST

रामपुरः इस साल लॉकडाउन के कारण देश के साथ-साथ ईद का जश्न भी फीका रह गया. जिला शिमला के रामपुर में भी लोगों ने मस्जिद में ना सही, लेकिन घरों पर ही परिवार के साथ ईद की नमाज अदा की और कोरोना महामारी से सभी लोग महफूज रहे, इसको लेकर दुआ की.

मुस्लिम समाज रामपुर के मुख्य अजमत अली ने बताया कि रमजान माह में पहले हर बार मस्जिद में नमाज अदा करने आते थे लेकिन, इस बार महामारी के कारण घरों में ही रहकर सभी ने सादगी के साथ रमजान माह के पूरे रोजे रखे और घर पर ही ईद की नमाज अदा की.

अजमत अली ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर, स्टाफ, पुलिस और नप के कर्मचारियों ने दिन रात सेवा कर सभी को महफूज रखने के लिए जो काम किया है वह सराहनीय है. हमने इन सभी के लिए भी धन्यवाद कर इनके लिए दुआ की है.

रामपुर

ऑडियो प्रसारण के दौरान हमारे मौलाना ने पूरे विश्व में फैली महामारी से हर व्यक्ति महफूज रहें इसके लिए दुआ फरमाने के लिए कहा. जिससे इस महामारी से जल्द निजात मिले और हर कौम के अमन के लिए दुआ की गई. साथ ही जल्द स्थिति सामान्य हो और आर्थिक संकट दूर हो और जीवन सामान्य एवं खुशहाल गुजरे ऐसी दुआ भी मांगी गई. वहीं, उन्होंने बताया कि इस दौरान घरों में कई प्रकार के पकवान भी बनाए गए और अपने साथियों से फोन पर बात कर नमाज अदा करने के बाद उनको मुबारकबाद दी.

पढ़ेंः हिमाचल की सीमाओं को सील करने की नहीं कोई योजना, जारी रहेगी लोगों की आवाजाही- CM

रामपुरः इस साल लॉकडाउन के कारण देश के साथ-साथ ईद का जश्न भी फीका रह गया. जिला शिमला के रामपुर में भी लोगों ने मस्जिद में ना सही, लेकिन घरों पर ही परिवार के साथ ईद की नमाज अदा की और कोरोना महामारी से सभी लोग महफूज रहे, इसको लेकर दुआ की.

मुस्लिम समाज रामपुर के मुख्य अजमत अली ने बताया कि रमजान माह में पहले हर बार मस्जिद में नमाज अदा करने आते थे लेकिन, इस बार महामारी के कारण घरों में ही रहकर सभी ने सादगी के साथ रमजान माह के पूरे रोजे रखे और घर पर ही ईद की नमाज अदा की.

अजमत अली ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर, स्टाफ, पुलिस और नप के कर्मचारियों ने दिन रात सेवा कर सभी को महफूज रखने के लिए जो काम किया है वह सराहनीय है. हमने इन सभी के लिए भी धन्यवाद कर इनके लिए दुआ की है.

रामपुर

ऑडियो प्रसारण के दौरान हमारे मौलाना ने पूरे विश्व में फैली महामारी से हर व्यक्ति महफूज रहें इसके लिए दुआ फरमाने के लिए कहा. जिससे इस महामारी से जल्द निजात मिले और हर कौम के अमन के लिए दुआ की गई. साथ ही जल्द स्थिति सामान्य हो और आर्थिक संकट दूर हो और जीवन सामान्य एवं खुशहाल गुजरे ऐसी दुआ भी मांगी गई. वहीं, उन्होंने बताया कि इस दौरान घरों में कई प्रकार के पकवान भी बनाए गए और अपने साथियों से फोन पर बात कर नमाज अदा करने के बाद उनको मुबारकबाद दी.

पढ़ेंः हिमाचल की सीमाओं को सील करने की नहीं कोई योजना, जारी रहेगी लोगों की आवाजाही- CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.