शिमला: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जल निगम कंपनी ने 50 लाख की लागत से इस फाउंटेन को तैयार किया है. जिसमें कुल 3 रिंग हैं. चारों ओर लगे नोजल से करीब 8 से 10 फीट ऊंची फुहारें उठ रही हैं.
इन फाउंटेन पर रंग बिरंगी लाइटें पड़ती हैं, साथ ही म्यूजिक भी बचता रहेगा. जल निगम के एसडीओ महबूब शेख ने कहा कि फाउंटेन तैयार हो गया है और आज इसका ट्रायल किया जा रहा है और जल्द ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह फाउंटेन भास्कर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा.
टाइमिंग बैठक में होगी तय
फाउंटेल चलाने की क्या टाइमिंग रहेगी इसका समय बैठक कर तय किया जाएगा. बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत रिज पर म्यूजिकल फाउंटेन तैयार किया गया है. वहीं, रिज मैदान पर बनी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ बनाए जा रहे इस म्यूजिकल फाउंटेन को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.