ETV Bharat / state

रोहड़ू उपमंडल में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ नगर निकाय चुनाव, 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिला कर्मी तैनात - शांतिपूर्ण ढंग से रोहड़ू में हुआ नगर निकाय चुनाव

रोहड़ू उपमंडल में नगर निकाय चुनाव करवाने की जिम्मेदारी इस बार महिलाओं दी हुई है, जिसमें नगर परिषद रोहड़ू और नगर पंचायत जुब्बल में कुल 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाओं की तैनाती की गई है. रोहड़ू के 7 वार्डों के लिए कुल 5 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें 21 महिलाओं की तैनाती की गई है. वहीं, नगर पंचायत जुब्बल में 7 वार्डों में 7 मतदान केन्द्र रखे गए है, जिसमें 28 महिलाएं तैनात की गई है. निकाय चुनावों की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है.

Municipal elections were held peacefully in Rohru sub-division
फोटो
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 5:34 PM IST

रोहड़ू/शिमलाः रोहड़ू उपमंडल में नगर निकाय चुनाव करवाने की जिम्मेदारी इस बार महिलाओं दी हुई है, जिसे महिलाएं पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करती नजर आ रही है. महिलाओं न जहां इस चुनाव को कि जाने वाली हर प्रक्रिया पूरा किया है. वहीं, वोटर भी शांतिपूर्वक वोट देते नजर आए है. ठंड की वजह से वोटर, कार्यकर्ता सुरक्षा कर्मचारी आग सेकते भी नजर आए. प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा देने के लिए नगर निकाय चुनावों को करवाने का दायित्व महिलाओं को दिया है.

पहली बार नगर निकाय चुनावों में महिला कर्मियों की गई तैनात

उपमंडल के अंतर्गत नगर परिषद रोहड़ू और नगर पंचायत जुब्बल में कुल 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाओं की तैनाती की गई है. मतदान को सफलतापूर्वक संपंन करवाने में महिलाएं ही अहम भूमिका निभा रही है. पहली बार नगर निकाय चुनावों शांतिपूर्व ढंग से पूरा करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तैनाती की गई है. महिलाएं ही मतदान केंद्रों और सारा कार्यभार

वीडियो
संभाल रही है.

वोटर सवेरे से ही लाईनों लगने शुरू हो गए थे. डिस्टेन्सिंग और मास्क का भी ध्यान रखा जा रहा है. रोहड़ू के 7 वार्डों के लिए कुल 5 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें 21 महिलाओं की तैनाती की गई है. वहीं, नगर पंचायत जुब्बल में 7 वार्डों में 7 मतदान केन्द्र रखे गए है, जिसमें 28 महिलाएं तैनात की गई है. निकाय चुनावों की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है.

एसडीएस और डीएसपी रोहड़ू ने दी जानकारी

एसडीएस रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपना दाईत्व बखूबी निभा रही है. डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा की हमने हर पोलिंग बुथ पर एक महिला कांस्टेबल तैनात कर रखा है.

ये भी पढ़ेंः- पांवटा साहिब में मतदान जारी, वोट डालने के लिए ठंड के बीच कतारों में लगे लोग

रोहड़ू/शिमलाः रोहड़ू उपमंडल में नगर निकाय चुनाव करवाने की जिम्मेदारी इस बार महिलाओं दी हुई है, जिसे महिलाएं पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करती नजर आ रही है. महिलाओं न जहां इस चुनाव को कि जाने वाली हर प्रक्रिया पूरा किया है. वहीं, वोटर भी शांतिपूर्वक वोट देते नजर आए है. ठंड की वजह से वोटर, कार्यकर्ता सुरक्षा कर्मचारी आग सेकते भी नजर आए. प्रशासन ने महिला सशक्तिकरण का बढ़ावा देने के लिए नगर निकाय चुनावों को करवाने का दायित्व महिलाओं को दिया है.

पहली बार नगर निकाय चुनावों में महिला कर्मियों की गई तैनात

उपमंडल के अंतर्गत नगर परिषद रोहड़ू और नगर पंचायत जुब्बल में कुल 12 पोलिंग बूथों पर 49 महिलाओं की तैनाती की गई है. मतदान को सफलतापूर्वक संपंन करवाने में महिलाएं ही अहम भूमिका निभा रही है. पहली बार नगर निकाय चुनावों शांतिपूर्व ढंग से पूरा करने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की तैनाती की गई है. महिलाएं ही मतदान केंद्रों और सारा कार्यभार

वीडियो
संभाल रही है.

वोटर सवेरे से ही लाईनों लगने शुरू हो गए थे. डिस्टेन्सिंग और मास्क का भी ध्यान रखा जा रहा है. रोहड़ू के 7 वार्डों के लिए कुल 5 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जिसमें 21 महिलाओं की तैनाती की गई है. वहीं, नगर पंचायत जुब्बल में 7 वार्डों में 7 मतदान केन्द्र रखे गए है, जिसमें 28 महिलाएं तैनात की गई है. निकाय चुनावों की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है.

एसडीएस और डीएसपी रोहड़ू ने दी जानकारी

एसडीएस रोहड़ू बीआर शर्मा ने कहा कि महिलाएं अपना दाईत्व बखूबी निभा रही है. डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने कहा की हमने हर पोलिंग बुथ पर एक महिला कांस्टेबल तैनात कर रखा है.

ये भी पढ़ेंः- पांवटा साहिब में मतदान जारी, वोट डालने के लिए ठंड के बीच कतारों में लगे लोग

Last Updated : Jan 10, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.