ETV Bharat / state

कोरोना का असरः MC कार्यालय में लोगों की एंट्री बैन, ऑनलाइन ही बिलों का करें भुगतान - नगर निगम शिमला कार्यालय

कोरोना वायरस से लोग खौफजदा है. सरकार की ओर से लोगों को भीड़भाड़ के क्षेत्रों में एकत्रित न होने के निर्देश दिए हैं. निगम ने ऐसे कर्मचारियों को कार्यालय में न आने को कहा है जिन्हें बुखार, जुकाम और खासी की शिकायत है.

entry banned in MC office shimla
नगर निगम शिमला कार्यालय में लोगों की आने पर रोक
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 5:26 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस से लोग खौफजदा है. सरकार की ओर से लोगों को भीड़भाड़ के क्षेत्रों में एकत्रित न होने के निर्देश दिए हैं. वहीं, नगर निगम शिमला ने भी लोगों से कार्यालय में न आने की अपील की है और लोगों की शिकायतों को ऑनलाइन या फोन के माध्यम से ही निपटारा करने का आश्वासन दिया है.

निगम की ओर से लोगों को किसी भी तरह के टैक्स में एक्स्ट्रा चार्ज न लेने की बात कही है और 31 अप्रैल तक शिमला वासियों को हाउस टैक्स जमा करवाने की छूट दे दी है. इस दौरान कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज लोगों से नहीं वसूला जाएगा.

वीडियो.

नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों को 31 मार्च तक निगम के कार्यालय में न आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन बिल जमा करवा सकते हैं और जिन्हें ऑनलाइन बिल जमा करना नहीं आता है, उनके लिए 31 अप्रैल तक बिल जमा करवाने की छूट दी है और इस दौरान कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.

आयुक्त पंकज राय ने शहरवासियों को कूड़ा न उठने पर 1916 पर फोन करने को कहा है. साथ ही शहर में जगह जगह न थूकने की भी अपील की है. निगम ने ऐसे कर्मचारियों को कार्यालय में न आने को कहा है जिन्हें बुखार, जुकाम और खासी की शिकायत है. ऐसे कर्मी फोन पर ही अधिकारी को सूचित कर सकता है. इसके अलावा शहर में दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.

बता दें प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक जमा करवाना होता है. ऐसे में काफी तादात में लोग निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए निगम ने लोगों का कार्यालय में आने पर फिलहाल स्तिथि सामान्य होने तक रोक लगा दी है..

पढ़ेंः शादियों पर भी मंडराया कोरोना का खौफ, नाहन में परिवार ने बेटी का निकाह किया स्थगित

शिमलाः कोरोना वायरस से लोग खौफजदा है. सरकार की ओर से लोगों को भीड़भाड़ के क्षेत्रों में एकत्रित न होने के निर्देश दिए हैं. वहीं, नगर निगम शिमला ने भी लोगों से कार्यालय में न आने की अपील की है और लोगों की शिकायतों को ऑनलाइन या फोन के माध्यम से ही निपटारा करने का आश्वासन दिया है.

निगम की ओर से लोगों को किसी भी तरह के टैक्स में एक्स्ट्रा चार्ज न लेने की बात कही है और 31 अप्रैल तक शिमला वासियों को हाउस टैक्स जमा करवाने की छूट दे दी है. इस दौरान कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज लोगों से नहीं वसूला जाएगा.

वीडियो.

नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने कहा कि शहर में कोरोना वायरस को देखते हुए लोगों को 31 मार्च तक निगम के कार्यालय में न आने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग ऑनलाइन बिल जमा करवा सकते हैं और जिन्हें ऑनलाइन बिल जमा करना नहीं आता है, उनके लिए 31 अप्रैल तक बिल जमा करवाने की छूट दी है और इस दौरान कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा.

आयुक्त पंकज राय ने शहरवासियों को कूड़ा न उठने पर 1916 पर फोन करने को कहा है. साथ ही शहर में जगह जगह न थूकने की भी अपील की है. निगम ने ऐसे कर्मचारियों को कार्यालय में न आने को कहा है जिन्हें बुखार, जुकाम और खासी की शिकायत है. ऐसे कर्मी फोन पर ही अधिकारी को सूचित कर सकता है. इसके अलावा शहर में दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.

बता दें प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक जमा करवाना होता है. ऐसे में काफी तादात में लोग निगम कार्यालय पहुंच रहे हैं. इसको देखते हुए निगम ने लोगों का कार्यालय में आने पर फिलहाल स्तिथि सामान्य होने तक रोक लगा दी है..

पढ़ेंः शादियों पर भी मंडराया कोरोना का खौफ, नाहन में परिवार ने बेटी का निकाह किया स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.