शिमला: प्रदेश में युवाओं को साईकिल सवारी के प्रति आकर्षित करने और लोगों में साईकिल चलाने की परंपरा को दोबारा प्रचलित करने में फर्स्ट एमटीबी साईकिलिंग स्टेट चैंपियनशिप के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं फोरेस्ट फोर्स प्रमुख डॉ. सविता ने साईकिलिंग एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित फर्स्ट एमटीवी साईकिलिंग स्टेट चैंपियनशिप के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में यह विचार व्यक्त किए.
फर्स्ट एमटीवी साईकिलिंग स्टेट चैंपियनशिप का समापन
प्रधान मुख्य आरण्यपाल ने कहा कि साईकिल चलाना जहां स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है वहीं, पर्यावरण संरक्षण के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक लोग साईकिल को अपनाएं ऐसी अपेक्षा की जानी चाहिए. उन्होंने संस्था को वनों में साईकिलिंग ट्रैक चिन्हित करने को कहा और इस संबंध में संस्था को विभाग द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया.
![विजेताओं को दिए गए पुरस्कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-01-sports-mtb-avb-10019_11022021183044_1102f_1613048444_1072.jpg)
पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से साईकिल महत्वपूर्ण
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष व अतिरिक्त प्रधान मुख्य अरण्यपाल संजय सूद ने संस्था द्वारा साईकिलिंग चैंपियनशिप को और अधिक विस्तार प्रदान करने के लिए एसोसिएशन की कार्य योजना पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि युवाओं में साईकिलिंग को लेकर खासा उत्साह देखा गया है और समय-समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से खेल के साथ-साथ विभिन्न जन कल्याण संदेशों को भी संस्था द्वारा मिलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा साईकिल सवारी से स्वास्थ्य के साथ-साथ आने वाले समय में स्वच्छता जागरूकता के प्रति भी कार्य किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस समय संस्था के साथ 2 हजार साईकिल सवार पूरे प्रदेश में जुड़ चुके हैं. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से साईकिल महत्वपूर्ण है.
![विजेताओं को दिए गए पुरस्कार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-01-sports-mtb-avb-10019_11022021183044_1102f_1613048444_1012.jpg)
साईकिलिंग प्रतियोगिता से खेल भावना
सचिव, युवा सेवा एवं खेल विभाग एसएस गुलेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि साईकिलिंग प्रतियोगिता पवित्र खेल है, जिससे प्रतिभागियों में खेल भावना उत्पन्न होती है. उन्होंने कहा कि भविष्य में साईकिल खेल को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए संस्था को विभाग द्वारा सहयोग प्रदान किया जाएगा.