शिमला: जिला के कोविड केयर सेंटर डीडीयू अस्पताल में बीते 23 सितंबर को एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीडीयू अस्पताल के एमएस डॉ. लोकिन्दर शर्मा को चार्ज शीट कर दिया गया है. साथ ही एक महिला एमओ व एक नर्स पर भी गाज गिरी है. डॉ. लोकिन्दर रिपन अस्पताल के एमएस हैं.
इस मामले की न्यायिक जांच करवाई गई थी. जांच में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सामने पाई गई. मामले को पूरी तरह जांच के बाद प्रशासनिक कार्रवाई के तहत शनिवार देर शाम डीडीयू अस्पताल के एमएस लोकिन्दर को चार्जशीट कर दिया गया है.
बता दें कि चौपाल की रहने वाली 53 वर्षीय महिला ने कोविड केयर सेंटर डीडीयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के बाहर फंदा लगा कर अपनी जान दे दी थी. मामले के बाद से ही अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए. जिसके बाद सरकारी स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अस्पताल के एमएस को भी बदल दिया गया.
पढ़ें: लोगों का प्यार देख पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह हुए भावुक, आंखों से छलके आंसू