शिमला: अप्रैल 2020 के दो दिन हिंदी सिनेमा जगत के लिए काले दिन साबित हो गए हैं. इन दो दिनों के अंदर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपने दो ऐसे अभिनेताओं को खोया है जिनकी कमी कभी भी पूरी नहीं हो पाएगी. 29 अप्रैल जहां अभिनेता इरफान खान की कैंसर की बीमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह गए तो वहीं बीते कल भारतीय सिनेमा जगत के रोमांटिक हीरो ऋषि कपूर भी कैंसर से जंग हार गए और उनका निधन हो गया.
हिमाचल में भी इन दोनों कलाकारों के निधन की खबर से शोक लहर है. इन दोनों ही कलाकारों ने हिमाचल में कुछ वक्त बिताया था. बॉलीवुड के सुपर स्टार ऋषि कपूर ने तो अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की पहली ही फिल्म बॉबी की शूटिंग ही मनाली में की थी. उनकी काफी फिल्मों की शूटिंग हिमाचल के अलग-अलग पर्यटक स्थलों पर हुई है.
शिमला के साथ ही मनाली और कांगड़ा में भी उनकी फिल्मों की शूटिंग हुई है. यही वजह भी थी कि हिमाचल उनकी पसंदीदा जगहों में से एक थी. शिमला और कांगड़ा में हुई उनकी फिल्मों की शूटिंग में शिमला के प्रोडक्शन हाउस बहल प्रोडक्शन को उनके साथ काम करने का मौका मिला है.
बहल प्रोडक्शन के कॉर्डिनेटर विकास गौतम ने अभिनेता ऋषि कपूर के साथ काम करने के दौरान की यादों को सांझा करते हुए कहा कि ऋषि कपूर का अंदाज काम के समय पर भी ऐसा रहता था कि अगर वह काम के समय किसी को तनाव में देखते थे तो अचानक ही सेट पर वह कुछ ऐसा मजाक कर देते थे जिससे सारा तनाव दूर हो जाता था. वह हर समय हमें कुछ ना कुछ सिखाते रहते थे और हर एक की कमियों को दूर करते थे. वह बेहद अच्छे स्वभाव के व्यक्ति होने के साथ ही उम्दा कलाकार थे.
बहल प्रोडक्शन ने ऋषि कपूर के साथ वर्ष 2007 में फिल्म चिंटू जी में काम किया था जिसकी शूटिंग कांगड़ा के प्ररागपुर और देहरा में हुई थी और 2014 सनम रे की शूटिंग के लिए भी जब ऋषि कपूर शिमला आए थे तो भी उनके साथ काम करने का मौका मिला. विकास गौतम ने कहा कि ऋषि कपूर हमेशा से ही प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.
वहीं, अभिनेता इरफान खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब शिमला में जनपथ की शूटिंग के लिए इरफान खान दो या तीन दिनों के लिए आए थे तो उस समय उन्हें उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनसे शिमला और एक्टिंग को लेकर 20 मिनट की मुलाकात में बहुत सी बातें हुए जिससे बहुत कुछ सीखने को मिला.
फेमस थिएटर कलाकार ओर कई फिल्मों में अपने छोटे किरदारों से जाने जाने वाले संजय सूद ने भी अभिनेता ऋषि कपूर के साथ ही अभिनेता इरफान खान के इस तरह से अचानक चले जाने को हिंदी फिल्म जगत की एक बड़ी क्षति बताते हुए उनके साथ काम करने को अपना सौभाग्य बताया. उन्होंने ऋषि कपूर के बारे में बताते हुए कहा कि हिंदी सिनेमा को ऋषि कपूर जी ने बहुत ऊंचाईयों तक पहुंचाया है.
अभी हाल ही में आल इज वेल की शूटिंग के लिए जब वह शिमला आए थे तो मॉल पर उनके दीदार हुए थे. वहीं, अभिनेता इरफान खान के साथ फिल्म मदारी की शूटिंग के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी और उनसे बातचीत हुई थी. वह एक बेहद ही संजीदा आदमी एक बेहद ही संजीदा रूप से अपने किरदार को निभाने वाले आदमी का उनका व्यक्तित्व था.
ये भी पढ़ें- ऋषि कपूर के देहांत से सदमे में हिमाचल, शूटिंग के लिए इस गांव में बिताए थे 35 दिन