शिमला: वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. हजारों की तादात में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं. पिछले दो दिन में ही 15 हजार से ज्यादा पर्यटक शिमला पहुंचे. दो दिन तक जहां होटल पूरी तरह से फुल हो गए थे वहीं, रविवार को भी पर्यटकों से माल रोड और रिज मैदान भरा नजर आया.
हालांकि रविवार को काफी पर्यटक वापिस लौट गए, लेकिन दिन भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा. रविवार को इस बार बाजार भी खुला रहा. कारोबारियों की मांग पर सरकार ने नए साल तक रात दस बजे के बाद रात्रि कर्फ्यू और रविवार को बाजार खुले रखने की छूट दी है.
वहीं, पर्यटकों के आने के बाद पर्यटन करोबारी भी काफी खुश हैं. कोरोना के चलते पिछले 9 महीने से पर्यटन कारोबारी काफी नुकसान झेल रहे थे. वहीं, क्रिसमिस और नए साल पर पर्यटकों की आमद के बढ़ने से कारोबारी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
रात्रि कर्फ्यू में छूट के चलते काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं
शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को बाजार खुले रखने और रात्रि कर्फ्यू में छूट के चलते काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं और पिछले 2 दिनों से होटल पूरी तरह से फूल चल रहे हैं और आने वाले 31 दिसंबर तक भी एडवांस बुकिंग हो रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना की मार झेल रहे पर्यटन कारोबारियों को थोड़ी बहुत राहत मिल रही है. बता दें कि कोरोना के चलते शिमला में होटल पूरी तरह से बंद थी और अनलॉक के बाद भी काफी कम पर्यटक शिमला पहुंच रहे थे, लेकिन नए साल को लेकर पर्यटकों की आमद एकाएक बढ़ गई है और पिछले 2 दिनों में हजारों पर्यटक शिमला पहुंच गए हैं.
होटलों में कमरे तक नहीं मिले
शनिवार की बात करें तो राजधानी शिमला में कई पर्यटकों को होटलों में कमरे तक नहीं मिले जिसके चलते या तो पर्यटक गाड़ियों में ही रात गुजारनी पड़ी या फिर कई पर्यटक वापस लौट गए.
जाम से लोग परेशान
बाहरी राज्यों से शिमला काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं जिससे लंबा जाम लग रहा है. बीते दो दिन में 16 हजार वाहन शिमला पहुंचे और शोघी से शिमला तक जाम लग रहा है. जिससे दो से तीन घंटे शोघी से शिमला पहुंचने में लग रहे हैं. रविवार को भी शहर में सड़कों पर जाम लगा रहा.