शिमला: धर्मशाला में 9 दिसम्बर से शुरू होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र हंगामेदार होने वाला है. विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है. विपक्ष ने आठ दिसम्बर को धर्मशाला में बैठक बुलाई है जिसमें रणनीति को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा. विपक्ष जहां इन्वेस्टर मीट को लेकर सरकार पर निशाना साधेगा. वहीं, स्कूलों में छात्रों को दी गई वर्दी को लेकर भी सरकार को घेरेगा. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में घोटाले ओर पत्र बम्ब को लेकर विपक्ष सदन में हल्ला बोल सकता हैं और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सदन में हंगामा होगा.
कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति नेता प्रतिपक्ष ने तैयार कर ली है. जनता से साथ जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा. इसके अलावा इन्वेस्टर मीट को लेकर भी सरकार से सवाल किया जाएगा. सरकार ने दस करोड़ लहरच कर इन्वेस्टर मीट को लेकर खूब हो हल्ला किया, जबकि इसका कोई फायदा जमीनी स्तर पर होने वाला नही है.
सरकार से इसको लेकर सवाल किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने जो छात्रों को वर्दी बांटी है उसपर भी जवाब मांगा जाएगा. छात्रों की वर्दी से रंग उतर रहा है जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशे को लेकर भी सरकार को घेरा जाएगा.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा भी सदन में उठाया जाएगा. प्रदेश में युवा बेरोजगार घूम रहे है और सरकार बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है. प्रदेश के युवाओं का बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार बाटने को लेकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा. रोहड़ू के विधायक मोहन लाल बरागटा ने कहा कि मंहगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा जाएगा आज महंगाई आसमान छू रही है.कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और इन मुद्दों को लेकर सदन में प्रमुखता से उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किन्नौर में प्याज हुआ सौ के पार, पांच सालों में पहली बार हुआ इतना महंगा प्याज