शिमला: पिछले 6 दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष में चल रहा गतिरोध आखिरकार शुक्रवार को खत्म हो गया. विधानसभा में कांग्रेस के 5 विधायकों के निलंबन को वापस लेने का प्रस्ताव लाया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. अब कांग्रेस को के सभी विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे.
जनता से जुड़े मुद्दे सदन में उठाते रहेंगे: अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष ने पहले ही साफ कर दिया था कि निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो बजट के दिन भी सदन में कांग्रेस का कोई भी विधायक नहीं जाएगा. सुबह बैठक बुलाई गई जिसमें बात करने के लिए कांग्रेस की पैन सदस्यीय कमेटी बनाई गई. विधानसभा अध्यक्ष ने बातचीत के लिए बुलाया. जिसके बाद सदन में प्रस्ताव लाया गया जिसमें निलबंन वापस लिया गया. उन्होंने साफ कहा कि वे सदन में जनता से जुड़े मुद्दे उठाते रहेंगे.
निलंबित विधायकों ने जताया विधानसभा अध्यक्ष का आभार
कांग्रेस विधायक आशा कुमारी और सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सुबह बातचीत के लिए बुलाया. विस्तार से चर्चा हुई जिसमें कांग्रेस ने बिना शर्त के निलंबन वापस लेने को कहा. उनका कहना है कि गतिरोध दूर होने से अब सदन में विपक्ष आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा. वहीं निलंबित विधायक विनय शर्मा और सतपाल रायजादा ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि सदन पक्ष और विपक्ष दोनों से ही चलता है ऐसे में 6 दिन से चल रहे गतिरोध आज खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने पेश किया साल 2020-21 का आर्थिक सर्वेक्षण, शनिवार को पेश करेंगे बजट