ETV Bharat / state

शिमला: कांग्रेस नेता GS बाली की फोटो पर शरारती तत्वों ने पोती स्याही

author img

By

Published : May 23, 2021, 7:05 PM IST

Updated : May 23, 2021, 8:07 PM IST

शिमला के संजौली चौक पर लगे होर्डिंग्स में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के फोटो पर काली स्याही पोती गई है. इस होर्डिंग में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं की भी फोटो लगी है, लेकिन शरारती तत्वों ने केवल बाली की ही फोटो पर स्याही पोती है.

Congress leader GS Bali News, कांग्रेस नेता जीएस बाली न्यूज
फोटो.

शिमला: शहर में होर्डिंग्स फाड़ने के बाद अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के फोटो पर काली स्याही पोती गई है. ये होर्डिंग्स संजौली चौक पर लगा हुआ था. इस होर्डिंग में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं की भी फोटो लगी है, लेकिन शरारती तत्वों ने केवल बाली की ही फोटो पर स्याही पोती है.

कांग्रेस के होर्डिंग्स के साथ कुछ अन्य होर्डिंग भी लगे थे, उसके साथ भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय और बस स्टैंड के पास कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने बैनर फाड़ दिए थे जिस पर कांग्रेस ने दो कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया था. वहीं, अब शहर के संजौली में लगे पोस्टर में जीएस बाली के फोटो पर काली स्याही लगा दी है.

जो दोषी होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि होर्डिंग्स पर स्याही पोतने वाले मामले की अभी सूचना नहीं आई है, लेकिन जो होर्डिंग्स फाड़ने वाले मामले में दोषियों की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया है. इस मामले और भी दोषी होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये था मामला

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जीएस बाली ने कोविड मरीजों के लिए किट देने का अभियान शुरू किया और प्रदेश भर में होर्डिंग्स लगाई गई थी. जिसमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की फोटो नहीं थी. जिस पर समर्थकों ने शिमला में बैनर फाड़ दिए थे. जिस पर कांग्रेस ने दो कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया था. वहीं, अब संजौली में बाली की फोटो पर शरारती तत्वों द्वारा कालिख पोत दी है.

कांग्रेस आलाकमान ने किया जवाब तलब

वहीं, होर्डिंग्स फाड़ने के मामले में कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने कड़ा संज्ञान लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से फोन पर बात कर इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि पार्टी में इस तरह की अनुशासनहीनता को कतई बदार्शत नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 7 दिनों में इसकी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजे. इस में कौन कौन कार्यकर्ता शामिल थे, इनकी पृष्टभूमि क्या है, किन नेताओं की शह पर यह काम किया है. इसकी भी जानकारी रिपोर्ट में दें.

ये भी पढ़ें- कोरोना से बड़ी राहत: आज दिल्ली में आए सिर्फ 1649 केस, हिमाचल में अभी तक 374 नए मामले

शिमला: शहर में होर्डिंग्स फाड़ने के बाद अब पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली के फोटो पर काली स्याही पोती गई है. ये होर्डिंग्स संजौली चौक पर लगा हुआ था. इस होर्डिंग में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी सहित प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं की भी फोटो लगी है, लेकिन शरारती तत्वों ने केवल बाली की ही फोटो पर स्याही पोती है.

कांग्रेस के होर्डिंग्स के साथ कुछ अन्य होर्डिंग भी लगे थे, उसके साथ भी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय और बस स्टैंड के पास कांग्रेस के ही कार्यकर्ताओं ने बैनर फाड़ दिए थे जिस पर कांग्रेस ने दो कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया था. वहीं, अब शहर के संजौली में लगे पोस्टर में जीएस बाली के फोटो पर काली स्याही लगा दी है.

जो दोषी होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि होर्डिंग्स पर स्याही पोतने वाले मामले की अभी सूचना नहीं आई है, लेकिन जो होर्डिंग्स फाड़ने वाले मामले में दोषियों की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया है. इस मामले और भी दोषी होंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये था मामला

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जीएस बाली ने कोविड मरीजों के लिए किट देने का अभियान शुरू किया और प्रदेश भर में होर्डिंग्स लगाई गई थी. जिसमें पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की फोटो नहीं थी. जिस पर समर्थकों ने शिमला में बैनर फाड़ दिए थे. जिस पर कांग्रेस ने दो कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया था. वहीं, अब संजौली में बाली की फोटो पर शरारती तत्वों द्वारा कालिख पोत दी है.

कांग्रेस आलाकमान ने किया जवाब तलब

वहीं, होर्डिंग्स फाड़ने के मामले में कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने कड़ा संज्ञान लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से फोन पर बात कर इस मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि पार्टी में इस तरह की अनुशासनहीनता को कतई बदार्शत नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि 7 दिनों में इसकी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजे. इस में कौन कौन कार्यकर्ता शामिल थे, इनकी पृष्टभूमि क्या है, किन नेताओं की शह पर यह काम किया है. इसकी भी जानकारी रिपोर्ट में दें.

ये भी पढ़ें- कोरोना से बड़ी राहत: आज दिल्ली में आए सिर्फ 1649 केस, हिमाचल में अभी तक 374 नए मामले

Last Updated : May 23, 2021, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.