ETV Bharat / state

सरकार से नाराज किन्नौर की इस पंचायत के लोग, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी धमकी

जनजातीय जिला किन्नौर की मीरु पंचायत ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से पंचायत में सरकारी पीएचसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं है और न ही स्कूल में अध्यापक है.

author img

By

Published : Apr 18, 2019, 10:10 PM IST

गांव की शिकायतों के बारे में बताते ग्रामीण

शिमला/किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत मीरु पंचायत ने गांव की समस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को पंचायत के प्रतिनिधियों व स्कूल एसएमसी प्रधान मेम्बर्स ने डीसी किन्नौर के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा.

miru panchayat sent memorandum to election commission
गांव की शिकायतों के बारे में बताते ग्रामीण

मीरू पंचायत प्रधान किरण कुमारी ने बताया कि पिछले कई महीनों से पंचायत में सरकारी पीएचसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं और न ही स्कूल में अध्यापक हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2018 से मीरू स्कूल में अध्यापकों के छह पद प्रधानाचार्य के पद के साथ तीन अन्य पद, जिसमें क्लर्क वरिष्ठ सहायक और अधीक्षक के साथ नो पद खाली पड़े हुए हैं. जिसके चलते स्कूल में बच्चों की शिक्षा पर बूरा असर पड़ रहा है और मजबूरन लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बाहर भेजना पड़ रहा है.

वहीं, मीरू स्कूल एसएमसी मेम्बर मेधु राम का कहना है कि मीरु पंचायत के साथ पहले भी प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार करती रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल की समस्या के साथ-साथ गांव के एक मात्र पीएचसी अस्पताल के हाल भी बहुत दयनीय है. इस अस्पताल में डॉक्टर न होने से स्थानीय ग्रामीणों को अपने इलाज के लिए कई किलोमीटर का सफर करके इलाज के लिए जाना पड़ रहा है. जबकि डॉक्टर की पदोन्नति पीएचसी में पहले ही हुई थी.

मेधु राम ने कहा कि कुछ रसूखदार राजनीति के लोगों ने मीरू के डॉक्टर को डेपुटेशन पर भावानगर स्थानांतरित किया है, जो कि गलत है. मेधु राम का कहना है कि मीरु स्कूल की समस्याओं को जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही मिला.

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन समस्याओं का हल नहीं निकाला गया, तो मीरू पंचायत लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने से गुरेज नहीं करेगी.

बता दें कि जिला किन्नौर में इससे पहले भी किन्नौर के कोनो चारबाग पंचायत ने भी जनसमस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

शिमला/किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत मीरु पंचायत ने गांव की समस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को पंचायत के प्रतिनिधियों व स्कूल एसएमसी प्रधान मेम्बर्स ने डीसी किन्नौर के माध्यम से चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा.

miru panchayat sent memorandum to election commission
गांव की शिकायतों के बारे में बताते ग्रामीण

मीरू पंचायत प्रधान किरण कुमारी ने बताया कि पिछले कई महीनों से पंचायत में सरकारी पीएचसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं और न ही स्कूल में अध्यापक हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2018 से मीरू स्कूल में अध्यापकों के छह पद प्रधानाचार्य के पद के साथ तीन अन्य पद, जिसमें क्लर्क वरिष्ठ सहायक और अधीक्षक के साथ नो पद खाली पड़े हुए हैं. जिसके चलते स्कूल में बच्चों की शिक्षा पर बूरा असर पड़ रहा है और मजबूरन लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए बाहर भेजना पड़ रहा है.

वहीं, मीरू स्कूल एसएमसी मेम्बर मेधु राम का कहना है कि मीरु पंचायत के साथ पहले भी प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार करती रही है. उन्होंने कहा कि स्कूल की समस्या के साथ-साथ गांव के एक मात्र पीएचसी अस्पताल के हाल भी बहुत दयनीय है. इस अस्पताल में डॉक्टर न होने से स्थानीय ग्रामीणों को अपने इलाज के लिए कई किलोमीटर का सफर करके इलाज के लिए जाना पड़ रहा है. जबकि डॉक्टर की पदोन्नति पीएचसी में पहले ही हुई थी.

मेधु राम ने कहा कि कुछ रसूखदार राजनीति के लोगों ने मीरू के डॉक्टर को डेपुटेशन पर भावानगर स्थानांतरित किया है, जो कि गलत है. मेधु राम का कहना है कि मीरु स्कूल की समस्याओं को जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया, लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही मिला.

लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन समस्याओं का हल नहीं निकाला गया, तो मीरू पंचायत लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने से गुरेज नहीं करेगी.

बता दें कि जिला किन्नौर में इससे पहले भी किन्नौर के कोनो चारबाग पंचायत ने भी जनसमस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Thu, Apr 18, 2019, 3:20 PM
Subject: अनिल नेगी रिकांगपिओ किन्नौर-18 अप्रैल
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर का मीरु पँचायत करेगा लोकसभा चुनाव का बहिष्कार ।................


जनजातीय जिला किन्नौर के टापरी उपतहसील के तहत मीरु पँचायत ने अपने गाँव की समस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। वीरवार को मीरु पँचायत के प्रतिनिधियों व स्कूल एसएमसी प्रधान.मेम्बरों ने उपायुक्त किन्नौर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल चन्द के माध्यम से चुनाव आयोग को मीरु गाँव की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौपा।
मीरु पँचायत प्रधान किरण कुमारी ने बताया कि पिछले कई महीनों से मीरु पँचायत में सरकारी पीएचसी अस्पताल में डॉक्टर नही है न ही स्कूल में अध्यापक है पिछले वर्ष 2018 से मीरु स्कूल में अध्यापकों के छह पद जो कि प्रधानाचार्य के पद के साथ खाली पड़े हुए है और तीन अन्य पद जिसमे क्लर्क वरिष्ठ सहायक. अधीक्षक के साथ नो पद रिक्त है जिसके चलते स्कूल में बच्चो की शिक्षा पर बूरा असर पड़ रहा है।
वहीं मीरु स्कूल एसएमसी मेम्बर मेधु राम का कहना है कि मीरु पँचायत के साथ पहले भी प्रदेश सरकार सौतेला व्यवहार करती रही है जिसके चलते स्कूल के बच्चो की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है न चाहते हुए भी गरीब लोगों को अपने गाँव से बाहर स्कूलों में बच्चो को पढ़ाने भेजना पड़ रहा है वही गाँव के एक मात्र पीएचसी अस्पताल के हाल भी बहुत दयनीय है इस अस्पताल में डॉक्टर न होने से स्थानीय ग्रामीणों को अपने इलाज के लिए कई किलोमीटर का सफर करके इलाज के लिए जाना पड़ रहा है.
जबकि डॉक्टर की पदोनीति मीरु पीएचसी में पहले ही हुई थी लेकिन कुछ रसूखदार राजनीति के लोगो ने मीरु के डॉक्टर को डेपुटेशन पर भावा नगर स्थानांतरित किया है जो सरासर गलत है मेधु राम का कहना है कि मीरु स्कूल की समस्याओं को जनमंच कार्यक्रम में भी उठाया गया लेकिन अभी तक कोई परिणाम नही मिला.मीरु पँचायत के प्रधान किरण कुमारी.उपप्रधान शेर चन्द.एसएमसी प्रधान कमला देवी.एसएमसी मेम्बर मेधु राम.चन्द्र शेखर.सूरज कुमार. ग्रामीण रामकुमार का कहना है कि यदि समय रहते मीरु पँचायत की इन समस्याओं का सरकार हल नही निकालती तो मीरु पँचायत लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने से गुरेज नही करेगी जिसके लिए ग्राम स्तर पर कई बार बैठक भी हो चुकी है।

बता दे कि जिला किन्नौर में इससे पूर्व भी किन्नौर के कुंनो चारनग पँचायत ने भी जनसमस्याओं को लेकर लोकसभा चुनावों के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

बाइट----------प्रधान ग्राम पंचायत मीरु किरण कुमारी ।

बाइट 2---- मेधु राम मीरु स्कूल एसएमसी मेम्बर ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.