शिमला: सुखविंदर सिंह सरकार में भारी भरकम विभाग लोक निर्माण के मंत्री विक्रमादित्य सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. सुखविंदर सिंह सरकार में महत्वपूर्ण विभाग मिलने पर विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर आम जनता से प्रदेश भर में सड़कों की खराब दशा पर जानकारी मांगी. विक्रमादित्य सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने भर की देर थी कि प्रदेश भर से फेसबुक यूजर्स ने सुझावों की झड़ी लगा दी.
लोक निर्माण विभाग से हर आदमी जुड़ा: यही नहीं लोगों ने कमेंट के जरिए अपने-अपने इलाके की सड़कों की दुर्दशा भी बताना शुरू कर दिया. वैसे ये प्रयोग जनता से जुड़े रहने का बेहतरीन तरीका है. सोशल मीडिया पर जनता खुलकर अपने विचार रखती है. लोक निर्माण विभाग एक ऐसा विभाग है, जिससे प्रदेश का हर आदमी किसी न किसी रूप से जुड़ा है. किसानों और बागवानों के लिए तो सड़कें बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं. कारण ये है कि अच्छी सड़क हो तो उन्हें अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने के लिए सहूलियत होती है.
12 सड़कों की हालत खस्ता: विक्रमादित्य सिंह पहले भी सोशल मीडिया के जरिए आम जनता से कनेक्ट करने के लिए कोई न कोई मुद्दा उठाते रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने लोक निर्माण मंत्री बनने के बाद जनता से सड़कों की खराब हालत पर जानकारी मांगी है. वीरेंद्र शर्मा वीर नामक सोशल मीडिया यूजर ने तो प्रदेश के कई इलाकों की सड़कों का ब्यौरा दे दिया. उन्होंने स्वारघाट से बिलासपुर, बागथन बेचड़ का बाग सड़क, टिक्कर से ननखड़ी सहित कुल 12 सड़कों के बारे में जिक्र किया और कहा कि यहां हालत खराब है.
बागवान डिंपल पांजटा ने भी दिया सुझाव: बागवान डिंपल पांजटा ने सुझाव दिया है कि जो संपर्क सड़कें आम जनता ने अपने पैसे से तैयार की हैं, उनकी क्लीयरेंस मिलनी चाहिए. कई यूजर्स ने लोक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी राय दी है. कुछ मीडिया कर्मियों ने भी कमेंट बॉक्स में अपने सुझाव दिए हैं. सिरमौर से लेकर बिलासपुर, हमीरपुर से लेकर चंबा तक की जनता ने अपने-अपने सुझाव दिए हैं और साथ ही अपने इलाकों की सड़कों की दुर्दशा पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह का ध्यान खींचा है.
कमेंट में ही आवेदन लिख दिया: ऊपरी शिमला से लेकर सोलन तक की सड़कों का ब्यौरा देकर जनता ने अपनी राय रखी है. आम जनता सड़कों की दशा को लेकर किस कदर परेशान है, उसका उदाहरण कमेंट देखकर लगता है.आलम ये है कि शुरुआती एक घंटे में ही करीब 7 हजार कमेंट आ गए. कुछ लोगों ने तो कमेंट में ही आवेदन लिख डाला कि हमारे इलाके का लिंक रोड बनाया जाए. जनता के कमेंट से उत्साहित लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि वे जनता के सुझावों को गौर से पढ़ेंगे और उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : 'खेलों में नहीं होगा राजनीतिक दखल, खेल एसोसिएशन में खिलाड़ियों को ही मिलेगा प्रतिनिधित्व'