शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है.
प्रतिमा के निर्माण कार्य का शनिवार को निरीक्षण शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया. यह प्रतिमा पदम् देव कांपलेक्स के टेरेस पर बन रही है और इसके नीचे कुछ व्यापारियों की दुकानें भी हैं. जहां के लिए रास्ता बीच से देने की मांग कारोबारी कर रहे हैं.
शहरी मंत्री ने अधिकारियों को रास्ता बनाने ओर समय पर प्रतिमा का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि जिन व्यापारियों को इस कार्य के कारण कुछ समस्या आ रही थी, उनकी समस्याएं आज सुलझाए गई हैं और लोक निर्माण विभाग को भी निर्देश जारी दिए गए हैं कि व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या न हो. साथ ही भारद्वाज ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को इस प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा.
बता दें रिज मैदान के पास पदमदेव कॉम्प्लेक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्थापित की.जा रही है. प्रतिमा का 6.5 फीट का पेडस्टल और 8 फीट की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पेडस्टल का कार्य पूरा हो गया है और आसपास के क्षेत्र में चंबा स्लेट लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है.