ETV Bharat / state

5वीं और 8वीं के छात्रों को स्कूल में मिलेगा मिड डे मील, इन विद्यार्थियों के घर पहुंचाया जाएगा राशन - mid day meal service in himachal

पांचवीं, आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह तय कर लिया है कि अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में ही मिड डे मील बना कर दिया जाएगा.

mid day meal
मिड डे मील
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 3:25 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूल खुल रहे हैं. पांचवीं, आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह तय कर लिया है कि अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में ही मिड डे मील बना कर दिया जाएगा.

शिक्षा निदेशालय ने इन कक्षाओं के छात्रों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कोविड-19 संकट के बीच में प्रदेश में अभी तक छात्रों को घरों पर मिड डे मील पहुंचाया जा रहा था लेकिन अब दोबारा से स्कूलों में मिड डे मील बनाकर छात्रों को मिड डे मील परोसने की शुरुआत की जाएगी.

वीडियो.

इन छात्रों को घरों पर मिलेगा मिड डे मील का राशन

शिक्षा विभाग की ओर से तय किया गया है कि पहली से चौथी, छटी और सातवीं कक्षा के जो छात्र अभी स्कूल नहीं आ रहे हैं और उनकी पढ़ाई घरों से ही जारी रखी जा रही है. इन छात्रों तक भी लगातार मिड डे मील पहुंचाया जाएगा. इसके लिए व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी. छात्रों के घरों पर ही उनकी मिड डे मील की डाइट विभाग की ओर से पहुंचाई जाएगी.

शिक्षा विभाग ने कोविड के संकट को देखते हुए जब स्कूल बंद थे, तो यह फैसला लिया था कि छात्रों को घरों पर मिड डे मील का राशन पहुंचाया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों कि ड्यूटी भी लगाई गई है. अभी भी व्यवस्था उसी तरह की रहेगी और जब तक इन कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खोले जाते हैं, उनके घरों तक इन मिड डे मील का राशन पहुंचाया जाएगा.

15 फरवरी से खोले जा रहे हैं शीतकालीन सत्र के स्कूल

बता दें कि ग्रीष्मकालीन सत्र में चलने वाले स्कूलों में जहां एक फरवरी से ही पांचवीं और आठवीं के छात्रों के लिए स्कूलों में मिड डे बनना शुरू हो जाएगा, जबकि शीतकालीन सत्र स्कूलों को 15 फरवरी से खोला जा रहा है. वहां पर भी छात्रों के लिए मिड डे मील बनाने का प्रावधान किया जाएगा. रोजाना बनाए जाने वाले भोजन को लेकर स्कूल स्तर पर तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर छात्रों को खाना परोसा जाएगा.

पढ़ें: NTPC कोलडैम में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन, 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य को किया पार

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन सत्र में स्कूल खुल रहे हैं. पांचवीं, आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं. ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह तय कर लिया है कि अब पांचवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल में ही मिड डे मील बना कर दिया जाएगा.

शिक्षा निदेशालय ने इन कक्षाओं के छात्रों के लिए मिड डे मील की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. कोविड-19 संकट के बीच में प्रदेश में अभी तक छात्रों को घरों पर मिड डे मील पहुंचाया जा रहा था लेकिन अब दोबारा से स्कूलों में मिड डे मील बनाकर छात्रों को मिड डे मील परोसने की शुरुआत की जाएगी.

वीडियो.

इन छात्रों को घरों पर मिलेगा मिड डे मील का राशन

शिक्षा विभाग की ओर से तय किया गया है कि पहली से चौथी, छटी और सातवीं कक्षा के जो छात्र अभी स्कूल नहीं आ रहे हैं और उनकी पढ़ाई घरों से ही जारी रखी जा रही है. इन छात्रों तक भी लगातार मिड डे मील पहुंचाया जाएगा. इसके लिए व्यवस्था पहले की तरह ही रहेगी. छात्रों के घरों पर ही उनकी मिड डे मील की डाइट विभाग की ओर से पहुंचाई जाएगी.

शिक्षा विभाग ने कोविड के संकट को देखते हुए जब स्कूल बंद थे, तो यह फैसला लिया था कि छात्रों को घरों पर मिड डे मील का राशन पहुंचाया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों कि ड्यूटी भी लगाई गई है. अभी भी व्यवस्था उसी तरह की रहेगी और जब तक इन कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल नहीं खोले जाते हैं, उनके घरों तक इन मिड डे मील का राशन पहुंचाया जाएगा.

15 फरवरी से खोले जा रहे हैं शीतकालीन सत्र के स्कूल

बता दें कि ग्रीष्मकालीन सत्र में चलने वाले स्कूलों में जहां एक फरवरी से ही पांचवीं और आठवीं के छात्रों के लिए स्कूलों में मिड डे बनना शुरू हो जाएगा, जबकि शीतकालीन सत्र स्कूलों को 15 फरवरी से खोला जा रहा है. वहां पर भी छात्रों के लिए मिड डे मील बनाने का प्रावधान किया जाएगा. रोजाना बनाए जाने वाले भोजन को लेकर स्कूल स्तर पर तैयार किया जाएगा और उसी के आधार पर छात्रों को खाना परोसा जाएगा.

पढ़ें: NTPC कोलडैम में बिजली का रिकॉर्ड उत्पादन, 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य को किया पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.