ETV Bharat / state

प्रदेश के कई इलाकों में हुई भारी बारिश, आगामी 3 दिनों तक खराब रहेगा मौसम - मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह

हिमाचल में मानसून रफ्तार पकड़ने लगा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. वहीं, सोमवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई है. विभाग के मुताबिक 24 अगस्त को प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.

heavy rain recorded in himachal pradesh
हिमाचल में मौसम का पुर्वानुमान.
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:33 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 11:31 AM IST

शिमला: मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में सोमवार को जमकर बारिश हुई. विभाग की ओर से जिला सोलन, कांगड़ा हमीरपुर और ऊना के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो रही थी. वहीं, पिछले 24 घंटों में सुंदरनगर में 27.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 30 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. विभाग के मुताबिक 24 अगस्त को प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में 27 अगस्त तक देखने को मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विभाग ने 24 से 27 अगस्त तक हिमाचल के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की सूचना जारी की है. इस के अलावा 26 अगस्त को प्रदेश में ओरंजे अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर के लिए 26 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 अगस्त को अलर्ट का असर कुछ कम होगा. 27 अगस्त को बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस के अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. भारी बारिश होने के चलते लैंडस्लाइड, पेड़ गिरना और पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो सकती है. लोगों को भारी बारिश के समय में जरूरी काम होने के चलते ही बाहर जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. लगातार बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून जारी रहेगा. 24 जून से प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी. जुलाई महीने में हिमाचल में सामान्य से कम बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त माह में बारिश की मात्रा सामान्य हो जाएगी. अगस्त महीने से 15 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. 15 सितंबर के बाद हिमाचल में हल्की बारिश ही होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन में अभी तक प्रदेश में सामान्य से 22% कम बारिश हुई है. वहीं, आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है वहां पर बारिश का स्तर सामान्य हो जाएगा.

सोमवार को बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे प्रदेश भर में 140 सड़कें अवरुद्ध हो गई. जिसमें मंडी में सबसे ज्यादा 86 सड़कें बंद हुई हैं. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा देर शाम तक 96 सड़कों को खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले

शिमला: मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के बाद राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में सोमवार को जमकर बारिश हुई. विभाग की ओर से जिला सोलन, कांगड़ा हमीरपुर और ऊना के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया था. इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश हो रही थी. वहीं, पिछले 24 घंटों में सुंदरनगर में 27.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में 30 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा. विभाग के मुताबिक 24 अगस्त को प्रदेश में फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर प्रदेश में 27 अगस्त तक देखने को मिलेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

मौसम विभाग ने 24 से 27 अगस्त तक हिमाचल के मध्य पर्वतीय क्षेत्र और मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की सूचना जारी की है. इस के अलावा 26 अगस्त को प्रदेश में ओरंजे अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर के लिए 26 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 27 अगस्त को अलर्ट का असर कुछ कम होगा. 27 अगस्त को बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सोलन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस के अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

चेतावनी को लेकर जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. भारी बारिश होने के चलते लैंडस्लाइड, पेड़ गिरना और पहाड़ी क्षेत्रों में धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो सकती है. लोगों को भारी बारिश के समय में जरूरी काम होने के चलते ही बाहर जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. लगातार बारिश होने से प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हिमाचल के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री गिरावट दर्ज की गई.

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में 30 सितंबर तक मानसून जारी रहेगा. 24 जून से प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी. जुलाई महीने में हिमाचल में सामान्य से कम बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त माह में बारिश की मात्रा सामान्य हो जाएगी. अगस्त महीने से 15 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. 15 सितंबर के बाद हिमाचल में हल्की बारिश ही होगी.

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन में अभी तक प्रदेश में सामान्य से 22% कम बारिश हुई है. वहीं, आने वाले दिनों में होने वाली बारिश से जिन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है वहां पर बारिश का स्तर सामान्य हो जाएगा.

सोमवार को बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिससे प्रदेश भर में 140 सड़कें अवरुद्ध हो गई. जिसमें मंडी में सबसे ज्यादा 86 सड़कें बंद हुई हैं. हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा देर शाम तक 96 सड़कों को खोल दिया गया है.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी, पढ़ें जयराम कैबिनेट के बड़े फैसले

Last Updated : Aug 25, 2020, 11:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.