शिमला: प्रदेश में लोगों को अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 4 सितम्बर को प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है. राजधानी में सोमवार सुबह से ही धुंध छाई रही और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में आने वाले दिनों की बात की जाए तो मौसम विभाग मुताबिक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होगी और इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी.
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में मध्यवर्ती इलाकों में भारी बारिश होगी. इसको लेकर 2 से 4 सितम्बर तक अलर्ट भी जारी कर दिया है. मनमोहन सिंह ने कहा कि शिमला, हमीरपुर, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा सहित अधिकांश मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी बारिश होगी. इस दौरान विजिबिलिटी भी कम रहेगी.
डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि साल की अपेक्षा इस वर्ष अगस्त माह में एक प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है. 10 सितम्बर के बाद प्रदेश में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन भी हो सकता है. उन्होंने लोगो से अपील है कि वह इन क्षेत्रों का रुख न करे तथा वाहन सम्भल कर चलाए.
दो एनएच सहित 134 सड़के हुए अवरुद्ध
सोमवार को हुई बारिश से प्रदेश में जगह-जगह सड़कों पर लैंडस्लाइड हुआ, जिसके चलते प्रदेश में दो एनएच सहित 134 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गईं. देर शाम तक लोक निर्माण विभाग ने 80 सड़कों को खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने तय की अनलॉक- 4 की गाइडलाइंस, SOP जारी होने पर खुलेंगे मंदिर