शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करवाने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से उठाए गए कदमों पर चर्चा की गई. इस दौरान तय किया गया कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षक घर से ही करेंगे. हालांकि इस निर्णय पर शिक्षा विभाग की अंतिम मुहर लगना अभी बाकि है.
बैठक में छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच करवाने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की गई. इस दौरान तय किया गया कि उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शिक्षक घर से ही करेंगे, लेकिन यह उत्तरपुस्तिकाएं किस तरह से शिक्षकों तक पहुंचाई जाएंगी, इसपर स्थिति सपष्ट नहीं हो पाई है.
बता दें कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से 50 केंद्रों में शिक्षकों को बुलाकर उत्तरपुस्तिकाएं चेक करवाने की योजना बनाई गई है, लेकिन ऐसे में काफी संख्या में शिक्षकों को घर से बाहर जाना पड़ेगा, जिसके चलते बैठक में घर पर ही कॉपी चेक करने के विकल्प पर चर्चा की गई.
शिक्षकों तक उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचाने के लिए कुछ लोगों की ड्यूटी जाएगी. हालांकि इस विकल्प पर अभी अंतिम मुहर प्रदेश शिक्षा बोर्ड ही लगाएगा. छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच समय रहते हो सके और छात्रों का परिणाम समय पर घोषित हो इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों को बिना किसी देरी के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:शिमला में मनरेगा के 250 करोड़ के कार्य होंगे शुरू, एसडीएम बनाएंगे मजदूरों के पास
बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सरकारी स्कूलों के छात्रों की घर बैठे पढ़ाई करवाने के लिए शुरू की गई ऑनलाइन स्टडी के साथ ही दूरदर्शन पर चल रही कक्षाओं के स्टेटस की जांच भी की. बैठक में विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द 10 वीं ओर 12 वीं के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का काम शुरू करने के आदेश दिए गए.