शिमला: राजधानी में जल्द ही लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलने वाली है. नगर निगम जल्द ही शिमला शहर में येलो लाइन पार्किंग शुरू करने जा रहा है. इसके लिए निगम ने शहर के लोगों से पार्किंग के लिए आवेदन मांगे हैं. लोग पार्किंग में वाहन खड़े करने के लिए सीधे नगर निगम या वार्ड पार्षद के पास आवदेन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन आने के बाद येलो लाइन पार्किंग में लोगों को वाहन खड़े करने के लिए जगह अलॉट कर दी जाएगी, जहां वाहनों का नम्बर लिखा होगा और उस जगह पर कोई दूसरा वाहन खड़ा नहीं कर सकेगा. शहर में पार्किंग के लिए 31 अगस्त तक आवेदन की तिथि तय की गई है.
शहर में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए निगम की ओर से सड़क किनारे येलो लाइन लगा कर वाहनों को पार्क करने की सुविधा दी जा रही है. शहर के लोग हर महीने 600 रुपये देकर वाहन खड़े कर सकते हैं.
नगर निगम के उप महापौर शैलेन्द्र चौहान ने कहा कि शहर में येलो लाइन पार्किंग चिन्हित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस पार्किंग को निगम खुद चलाएगा. लोग सीधे नगर निगम या वार्ड के पार्षदों के पास आवेदन कर सकते हैं और स्थानीय लोगों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि येलो लाइन पार्किंग बनने से शहर में लोगों को काफी राहत मिलेगी.
बता दें शिमला शहर में पार्किंग की काफी समस्या है. पार्किंग न होने से लोगों को सड़क किनारे वाहन खड़े करने पड़ रहे हैं. इस दौरान पुलिस द्वारा चालान किए जाते हैं और लोगों को पार्किंग में हर महीने तीन हजार रुपये वाहनों के अदा करने पड़ रहे हैं. ऐसे में येलो लाइन पार्किंग बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. शहर की येलो लाइन पार्किंग में 4500 के करीब वाहनों को खड़ा करने की क्षमता होगी और इससे नगर निगम को अतिरिक्त आय भी होगी.
ये भी पढ़ें:सत्ती ने ऊना में जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, दिया समस्या को हल करने का आश्वासन