शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में साइकिलिंग को नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत प्रमोट करेगा. इसके तहत शुक्रवार को राजधानी शिमला में नगर निगम ने हस्तपा के साथ मिलकर साइकिल चैलेंज रैली का आयोजन किया गया. रैली को रिज से शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
आठ किलोमीटर की इस रैली में 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 6 साल के बच्चे भी शामिल हुए. रैली में नगर निगम के आयुक्त पंकज राय ने भी हिस्सा लिया. रैली ओक ओवर से राजभवन आइजीएमसी से होती हुई टक्का बैंच पर समाप्त हुई.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला में पहले संजौली से लक्कड़ बाजार तक टिकट लेकर साइकिल चलाने को मिलती थी, लेकिन अब बहुत कम लोग साइकिल चलाते नजर आते है. स्मार्ट सिटी के तहत अब साइकिलिंग को प्रमोट किया जा रहा है. इससे जहां पर्यावरण को फायदा मिलेगा वहीं, लोग भी फिट रहेंगे.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला में नगर निगम शहर में साइकिल स्टैंड बना कर लोगों को किराए पर साइकिल मुहैया करवाई जाएगी. वहीं, हस्तपा के अध्यक्ष मोहित सूद ने कहा वे 15 सालों से शिमला में साइकिल रेस का आयोजन कर रही है. अब इसे बढ़ावा देने के लिए नगर निगम शहर में काम करने जा रहा है. आज साइकिल रैली में शहर के ही 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और लोगों को साइकिलिंग के लिए लोगों को प्रेरित भी किया.
बता दें कि शिमला में पहले लोगों को साइकिल किराए पर दी जाती थी और लोग भी प्रतिबंधित मार्गों पर साइकिल से आते जाते थे, लेकिन इसे बंद कर दिया गया. अब नगर निगम फिर से शहर में जगह जगह साइकिल स्टैंड बना कर लोगों और घूमने आने वाले पर्यटकों को किराए पर साइकिल मुहैया करवाएगा.
ये भी पढ़ें: हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस ने निकाली रैली, DC ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन