ETV Bharat / state

तहबाजारियों को बसाएगा शिमला नगर निगम, बांटे गए पहचान पत्र

शिमला के बाजारों में सड़क किनारे दुकानें सजाने वाले तहबाजारियों को अब जगह मुहैया करवाई जाएगी. नगर निगम ने शहर में 640 तहबाजारियों को पहचान पत्र जारी कर दिए है. इन्हें बसाने के लिए वेंडिंग जोन तय कर इन्हें बसाया जायेगा.

identity cards to street vendors
तहबाजारियों को पहचान पत्र दिए गए
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:49 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के बाजारों में सड़क किनारे दुकानें सजाने वाले तहबाजारियों को अब जगह मुहैया करवाई जाएगी. नगर निगम ने शहर में 640 तहबाजारियों को पहचान पत्र जारी कर दिए है. इन्हें बसाने के लिए वेंडिंग जोन तय कर इन्हें बसाया जायेगा.

शुक्रवार को नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने तहबाजारियों को पहचान पात्र जारी किये. शहर में करीब 1100 तहबाजारी हैं. इन्हें पहचान पत्र देने के लिए नगर निगम ने आवेदन मांगे थे. अब इन तहबाजारियों को जगह देने क साथ ही इन्हें आईकार्ड जारी कर दिया गया है.

वीडियो

नगर निगम के पास कुल 1065 तहबाजारियों की लिस्ट है. यह तहबाजारी शहर के अलग-अलग वार्डों में बैठते हैं. सबसे ज्यादा तहबाजारी शहर के लोअर बाजार, रामबाजार, सब्जी मंडी में बैठे हैं. इन सभी के लिए अब नगर निगम वेंडिंग जोन तय करेगा. हालांकि, वार्डों के अनुसार ही वेंडिंग जोन होंगे. वार्ड में ही तहबाजारी को बैठने की जगह दी जाएगी. अन्य जगहों पर तहबाजारी के बैठने पर निगम कार्रवाई करेगा.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि तहबाजारी काफी समय से आईकार्ड देने के साथ-साथ उन्हें अच्छी जगह बिठाने की मांग कर रहे थे, ताकि उनका कारोबार चल सके. इसको देखते हुए नगर निगम ने बाजारों में बैठे सभी तहबाजारियों से आवेदन लिए और उन्हें अब आईकार्ड जारी कर दिए हैं. इन लोगों के लिए पॉलिसी बना कर इन्हें अच्छी जगह बसाया जाएगा, जहां इनका कारोबार चल सके. साथ ही ये लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. सत्या कौंडल ने कहा कि 640 तहबाजारियों को आईकार्ड जारी किए गए हैं. जल्द ही अन्य तहबाजारियों को भी कार्ड जारी किए जाएंगे.

बता दें कि शिमला शहर के बाजारों में तहबाजारियों के कब्जा करने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. शहर में हर रोज तहबाजारियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, अब इन तहबाजारियों को नगर निगम बसाने जा रहा है. साथ ही इनके लिए पॉलिसी भी बना रहा है. किसी भी तहबाजारी के बिना आईकार्ड के बाजारों में बैठने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: KNH अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला निकली पाॅजिटिव, शहर में हड़कंप

शिमला: राजधानी शिमला के बाजारों में सड़क किनारे दुकानें सजाने वाले तहबाजारियों को अब जगह मुहैया करवाई जाएगी. नगर निगम ने शहर में 640 तहबाजारियों को पहचान पत्र जारी कर दिए है. इन्हें बसाने के लिए वेंडिंग जोन तय कर इन्हें बसाया जायेगा.

शुक्रवार को नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने तहबाजारियों को पहचान पात्र जारी किये. शहर में करीब 1100 तहबाजारी हैं. इन्हें पहचान पत्र देने के लिए नगर निगम ने आवेदन मांगे थे. अब इन तहबाजारियों को जगह देने क साथ ही इन्हें आईकार्ड जारी कर दिया गया है.

वीडियो

नगर निगम के पास कुल 1065 तहबाजारियों की लिस्ट है. यह तहबाजारी शहर के अलग-अलग वार्डों में बैठते हैं. सबसे ज्यादा तहबाजारी शहर के लोअर बाजार, रामबाजार, सब्जी मंडी में बैठे हैं. इन सभी के लिए अब नगर निगम वेंडिंग जोन तय करेगा. हालांकि, वार्डों के अनुसार ही वेंडिंग जोन होंगे. वार्ड में ही तहबाजारी को बैठने की जगह दी जाएगी. अन्य जगहों पर तहबाजारी के बैठने पर निगम कार्रवाई करेगा.

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि तहबाजारी काफी समय से आईकार्ड देने के साथ-साथ उन्हें अच्छी जगह बिठाने की मांग कर रहे थे, ताकि उनका कारोबार चल सके. इसको देखते हुए नगर निगम ने बाजारों में बैठे सभी तहबाजारियों से आवेदन लिए और उन्हें अब आईकार्ड जारी कर दिए हैं. इन लोगों के लिए पॉलिसी बना कर इन्हें अच्छी जगह बसाया जाएगा, जहां इनका कारोबार चल सके. साथ ही ये लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. सत्या कौंडल ने कहा कि 640 तहबाजारियों को आईकार्ड जारी किए गए हैं. जल्द ही अन्य तहबाजारियों को भी कार्ड जारी किए जाएंगे.

बता दें कि शिमला शहर के बाजारों में तहबाजारियों के कब्जा करने से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. शहर में हर रोज तहबाजारियों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, अब इन तहबाजारियों को नगर निगम बसाने जा रहा है. साथ ही इनके लिए पॉलिसी भी बना रहा है. किसी भी तहबाजारी के बिना आईकार्ड के बाजारों में बैठने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: KNH अस्पताल में ऑपरेशन के बाद गर्भवती महिला निकली पाॅजिटिव, शहर में हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.