शिमलाः कोविड-19 दुनिया भर में तबाही मचा रहा है. देश में भी इस महामारी का असर देखने को मिल रहा है. इसे लेकर देश में लॉकडाउन किया गया है तो वहीं, प्रदेश में भी कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. जिससे आवाजाही और ज्यादातर कामकाज ठप पड़े हुए हैं.
ऐसे में गरीब और जरुरतमंद लोगों को आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए सरकार और अन्य संगठनों की ओर से जरुरतमंदों की मदद भी की जा रही है. वहीं, अब प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना वायरस से प्रभावितों की मदद के लिए 'एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पोंस फंड' एकत्रित किया जा रहा है.
बुधवार को नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल ने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से 'एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पोंस फंड' के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 11 लाख 5100 रुपये का चेक भेंट किया.
मुख्यमंत्री ने इसके लिए निगम को धन्यवाद किया और लोगों से इस कोष के प्रति उदारतापूर्ण दान के लिए अपील की, ताकि जरूरतमंद लोगों को इस कोष से लाभान्वित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- COVID-19: चेस्ट एंड टीबी विभाग के HOD की सलाह, हर वक्त मास्क लगाना घातक