शिमला: राजधानी शिमला में येलो लाइन पार्किंग पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों को नगर निगम शिमला ने निराधार करार दिया है. येलो लाइन मामले में उन्होंने कांग्रेस पर राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.
नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि येलो लाइन पार्किंग शुरू होने से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में येलो लाइन पार्किंग शुरू करने की कवायद की थी, लेकिन शुरू नहीं कर पाई और अब जब शुरू की जा रही है, तो कांग्रेस सवाल खड़े कर रही है. नगर निगम अपनी सड़कों पर ही येलो लाइन पार्किंग शुरू कर रही है.
मेयर ने कहा कि नगर निगम पार्किंग आवंटन में पारदर्शिता बरत रही है और लॉटरी के माध्यम से पार्किंग अलॉट की जाएंगी. शहर के सभी वॉर्डों में पार्किंग चिन्हित की गई हैं और पार्षदों व लोगों के सुझावों के बाद ही पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. लोगों को हर माह 600 रुपये देने होंगे और यदि कोई बीच मे पार्किंग छोड़ना चाहता है, तो उन्हें पैसे वापस भी किए जाएंगे. मेयर ने कांग्रेस से येलो लाइन पार्किंग पर राजनीति न करने का आग्रह किया है.
बता दें कि नगर निगम की ओर से शिमला में पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए सड़क किनारे येलो लाइन पार्किंग की सुविधा देने जा रही है. हर वार्ड में येलो लाइन लगा कर पार्किंग बनाई गई है. पार्किंग के लिए नगर निगम में 30 अगस्त तक लोग आवेदन कर सकते हैं. जिसके बाद लॉटरी के माध्यम से पार्किंग अलॉट की जाएगी.
पढ़ें: 1946 की कहानी स्वतंत्रता सेनानी ज्ञान सिंह की जुबानी...