शिमला: शुक्रवार को मेयर कुसुम सदरेट व उप-मण्डाधिकारी शहरी नीरज चान्दला की अगुवाई में विभिन्न वार्डों का दौरा किया गया. इस दौरान स्ट्रीट स्ट्रक्चर कार पार्किंग के लिए लोकेशन फाइनल की गई. इस दौरान अनाडेल, टूटीकंडी, फागली, संजौली और इंजनघर वार्ड में छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की है.
उप-मण्डाधिकारी नीरज चान्दला ने बताया कि शिमला में हुए सड़क हादसे के बाद प्रदेश सरकार ने पार्किंग समस्या से निजात दिलान के लिए शहर में जगह चिन्हित करने के आदेश जारी किए हैं, जिनमें निगम के सभी 34 वार्डों में छोटी-छोटी जगह में स्टील पार्किंग बनाने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है, जिसके तहत अब तक शहर के करीब 35 जगहों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए हैं.
नीरज चान्दला ने कहा कि एमसी एरिया के तहत आने वाले वार्डों में ऐसी जगह तलाशी जा रही है, जहां पर स्ट्रील स्ट्रक्चर पार्किंग का निर्माण किया जा सके. इस दौरान सरकारी जमीन को तलाश किया जाएगा, जिसमें पेड़ न हो ताकि जल्द ही लोगों को स्ट्रीट स्ट्रक्चर पार्किंग की सुविधा मिल सके.
शनिवार तक शहरी वार्डों में पार्किग के लिए स्थान चिन्हित कर प्रस्ताव सरकार की मंजूरी को भेजा जाएगा. बता दें कि शहर में पार्किंग की समस्या दूर करने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग और पुलिस की सहायता से नई जगह तलाशी जा रही हैं, ताकि शहर में पार्किंग की समस्या से निजात मिल सके.