शिमला: देश भर में किसान संगठनों ने आठ दिसबंर को भारत बंद का आह्वान किया है और इस दौरान देश के कई राज्यों में बाजार भी बंद रखने का ऐलान किया है, लेकिन राजधानी शिमला सहित प्रदेश में बाजार बंद नहीं रहेंगे. हिमाचल व्यापार मंडल भारत बंद में हिस्सा नहीं लेगा.
हिमाचल व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बाजार खुले रखने का ऐलान किया है. शिमला में भी व्यापार मंडल ने प्रदेश व्यापार मंडल के फैसले का सर्मथन किया है और बाजार खुला रखने का फैसला लिया है.
शहर में बुधवार को बाजार खुले रखे जाएंगे
जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बाजार बंद रखे जाएंगे, लेकिन शहर में बुधवार को बाजार खुले रखे जाएंगे. हालांकि व्यापार मंडल ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है और किसानों की मांगों पर सरकार को विचार करने की मांग की है.
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कोहा कि प्रदेश व्यापार मंडल ने बाजारों को खुला रखने का फैसला लिया है. जिसको देखते हुए शिमला में भी बाजार खुले रखेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल व्यापार मंडल के राज्य अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने प्रदेश में बाजार खुला रखने का बैठक में फैसला लिया है.