ETV Bharat / state

कांग्रेस निष्क्रिय लोगों को करेगी पदभार मुक्त, सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेंगे महत्वपूर्ण ओहदे: प्रतिभा सिंह - Congress preparation for Lok Sabha elections 2024

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि जो लोग पार्टी में निष्क्रिय हैं, उन्हें पदभार मुक्त किया जाएगा और जो लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें आने वाले समय में पार्टी में ओहदा दिया जाएगा.

Etv Bharat
प्रतिभा सिंह
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 3:22 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 4:07 PM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रतिभा सिंह की बैठक

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. साथ ही उनसे कार्यों का भी फीडबैक लिया. बैठक में प्रतिभा सिंह ने साफ कर दिया कि निष्क्रिय लोगों को पार्टी से पदभार मुक्त किया जाएगा और सक्रिय कार्यकर्ताओं को आने वाले समय मे महत्वपूर्ण ओहदों दिए जाएंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा बैठक में जिला अध्यक्षों से उनके कार्यों का फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्हें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. प्रतिभा सिंह ने कहा जिन लोगों ने पार्टी के लिए सहयोग नहीं दिया और जो निष्क्रिय हैं, उन्हें पदभार मुक्त कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण ओहदे दिए जाएंगे.

उन्होंने भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर कहां केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार न ही बेरोजगारी, महंगाई पर कोई जवाब दे रही है और न ही भ्रष्टाचार कम करने पर कुछ बात कर रही है. भाजपा ने चुनाव में जो वादे किए थे, उनको लेकर कोई बात नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश में कांग्रेस श्वेत पत्र ला रही है. वहीं केंद्र सरकार को भी अपना श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. भाजपा की नाकामियों को कांग्रेस जनता के बीच लेकर जाएगी.
ये भी पढ़ें: BJP Rally in Himachal: कुल्लू की महारैली के बाद बदलेगी हिमाचल प्रदेश की हवा: जयराम ठाकुर

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रतिभा सिंह की बैठक

शिमला: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने आज कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. साथ ही उनसे कार्यों का भी फीडबैक लिया. बैठक में प्रतिभा सिंह ने साफ कर दिया कि निष्क्रिय लोगों को पार्टी से पदभार मुक्त किया जाएगा और सक्रिय कार्यकर्ताओं को आने वाले समय मे महत्वपूर्ण ओहदों दिए जाएंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने जानकारी दी कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा बैठक में जिला अध्यक्षों से उनके कार्यों का फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर उन्हें महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. प्रतिभा सिंह ने कहा जिन लोगों ने पार्टी के लिए सहयोग नहीं दिया और जो निष्क्रिय हैं, उन्हें पदभार मुक्त कर सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण ओहदे दिए जाएंगे.

उन्होंने भाजपा सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर कहां केंद्र सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार न ही बेरोजगारी, महंगाई पर कोई जवाब दे रही है और न ही भ्रष्टाचार कम करने पर कुछ बात कर रही है. भाजपा ने चुनाव में जो वादे किए थे, उनको लेकर कोई बात नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश में कांग्रेस श्वेत पत्र ला रही है. वहीं केंद्र सरकार को भी अपना श्वेत पत्र जारी करना चाहिए. भाजपा की नाकामियों को कांग्रेस जनता के बीच लेकर जाएगी.
ये भी पढ़ें: BJP Rally in Himachal: कुल्लू की महारैली के बाद बदलेगी हिमाचल प्रदेश की हवा: जयराम ठाकुर

Last Updated : Jun 11, 2023, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.