शिमला: राजधानी शिमला में इन दिनों हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है. सत्र के दौरान सदन में शिवरात्रि मेले में जातिगत भेदभाव का मामला भी उठा. सदन में जगत सिंह नेगी ने प्रश्न काल शुरू होने से पहले यह सवाल सरकार के समक्ष उठाया था. जिस पर महेंद्र सिंह ने अपना पक्ष रखा.
सदन में महेंद्र सिंह ने कहा कि मेले में जात-पात का कोई स्थान नहीं है. 27 फरवरी को सुशील कुमार ने पुलिस चौकी में शिकायत की थी कि विजय कुमार नाम के एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ उन्हें अपने साथ बैठने से मना कर दिया था और गाली गलौच की. इस घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. महेंद्र सिंह ने कहा कि शिवरात्रि अंतरराष्ट्रीय मेला है. ऐसे आयोजन में इस तरीके की घटना निंदनीय है.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि महोत्सव में जातीय भेदभाव का मामला सामने आया था. आरोप है कि देव समाज से जुड़े कुछ लोगों ने साथ में भोजन करने वालों को यहा कहकर जबरन उठा दिया कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और उन्हें सार्वजनिक भोजन में देव समाज और ऊंची जाति के लोगों के साथ बैठकर खाने की इजाजत नहीं है. मामले के तूल पकड़ते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच मामला शांत करवाया.
ये भी पढ़ें: मंडी शिवरात्रि में जातीय भेदभाव का मामला, अनुसूचित जाति के लोगों को जबरन उठाया