शिमला: हिमाचल की निजी यूनिवर्सिटी मानव भारती में फर्जी डिग्री घोटाले के बाद कुछ छात्रों को सर्टिफिकेट न मिलने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई टल गयी है. अब इस मामले में सुनवाई 22 मार्च को होगी. सोलन जिला में स्थित मानव भारती यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्री घोटाला सामने आया था. उसके बाद कुछ छात्रों ने हाईकोर्ट से याचिका के माध्यम से आग्रह किया कि उन्होंने वर्ष 2019, 2020 व 2021 में जो परीक्षाएं दी थीं, उन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने से संबंधित सर्टिफिकेट उन्हें नहीं मिले हैं.
इससे उनका भविष्य धूमिल हो रहा है. छात्रों ने आग्रह किया है कि उन्हें प्रमाण पत्र जल्द से जल्द उपलब्ध करवाने के लिए अदालत उचित निर्देश जारी करे. उल्लेखनीय है कि मानव भारती यूनिवर्सिटी के खिलाफ फर्जी डिग्री घोटाले को लेकर चल रही जांच से प्रभावित कुछ छात्रों ने अपनी दिक्कतों को लेकर मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा था. इसके अलावा कुछ प्रार्थियों ने भी निजी तौर पर याचिकाएं दाखिल कर उनकी मांग के संबंध में निर्देश जारी करने की गुहार लगाई थी.
याचिकाओं में आरोप लगाया गया है कि मानव भारती यूनिवर्सिटी की कथित अनियमितताओं की सजा उन्हें मिल रही है और इससे कई छात्रों का भविष्य धूमिल हो रहा है. जिन छात्रों ने वर्ष 2019, 2020 और 2021 में परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं, उनसे संबंधित उत्तीर्ण प्रमाण पत्र उन्हें मानव भारती यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने नहीं दिए हैं. जब छात्रों ने इस बारे में मानव भारती विश्वविद्यालय प्रबंधन से पूछा तो उन्हें यह बताया गया कि यूनिवर्सिटी के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होने के बाद सारा रिकॉर्ड जांच कर रही एसआईटी के पास चला गया है.
इस कारण यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रों को परीक्षाओं से जुड़े प्रमाण पत्र जारी करने में असमर्थ है. मानव भारती की ओर से हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के समक्ष दाखिल किए गए जवाब में भी यह आग्रह किया गया है कि पुलिस को निर्देश दिए जाएं कि वह इस मामले से संबंधित जांच को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि संबंधित छात्रों को उनकी डिग्री, मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज समय पर जारी किए जा सकें. अब इस मामले में 22 मार्च को सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: एमसी शिमला वोटर्स लिस्ट: बाहरी विधानसभा के वोटर्स से जुड़ी याचिका पर सुनवाई टली