शिमला: राजधानी शिमला में एक बार फिर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कालका से शिमला आ रही विस्टाडोम ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति रेलवे ट्रेक से जा रहा था तभी ये ट्रेन की चपेट में आ गया और इसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र 50 साल के करीब है.
IGMC में करवाया जा रहा पोस्टमार्टम- ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का सिर और बाजू शरीर से अलग हो गए. स्थानिय लोगों ने जब हादसा देखा तो इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. रेलवे पुलिस द्वारा मृतक का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. शव आईजीएमसी में रखा है. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है. रेलवे पुलिस ने पुलिस थाने में भी इसकी सूचना दे दी है ताकि कोई मिसिंग रिपोर्ट हो तो इस मृतक की पहचान हो सके.
पिछले साल भी हुआ था बड़ा हादसा- शिनाख्त के बाद ही शव परिजनों को दिया जाएगा. गौरतलब है कि शिमला कालका रेल ट्रैक पर बीते साल भी एक बड़ा हादसा हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इससे पहले भी रेलवे ट्रैक पर काफी हादसे हो चुके हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन के बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं जिसके कारण वे हादसे का शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: MANDI: ठीकर गांव में डंगे से गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़