ETV Bharat / state

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा, भाजपा पर जमकर बरसे - Mallikarjun Kharge

हिमाचल प्रदेश में कल 10 नवंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. उससे पहले आज शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनसभा की. इस दौरान खड़गे ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. (Shimla Rural Assembly Constituency) (Mallikarjun Kharge )

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 4:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 6:56 PM IST

शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली जनसभा हुई. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनुटी में बुधवार को जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भाजपा सरकार और हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साध. उन्होंने कहा कि कहा कि मुझे 9 हजार डेलीगेट ने चुन कर अध्यक्ष बनाया है. मेरा चुनाव कैसे हुआ, ये सबने देखा लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किसी ने नहीं देखा. उन्होंने कहा कि वहां केवल नॉमिनेशन होता है. कांग्रेस में लोकतंत्र है. (Shimla Rural Assembly Constituency) (Mallikarjun Kharge public meeting)

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि 70 सालों में देश में कोई विकास नहीं हुआ. भाजपा के नेता यह बताएं कि हिमाचल संहिता देश में सड़कें, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज क्या केवल 8 सालों में ही बने हैं. सत्ता में आने के बाद भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. देश में 14 लाख सरकारी विभागों में पद खाली है, हिमाचल में 65 हजार पद खाली है लेकिन इसमें भर्ती नहीं की जा रही है.

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा

नौजवान सड़कों पर हैं. देश की जीडीपी गिर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. भाजपा केवल जुमलेबाजी ही करती आई है लेकिन कांग्रेस जो भी वादे करती है, उन्हें पूरा भी करती है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन बहाल करने महिलाओं को 1500 प्रति माह धनराशि, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा. (Mallikarjun Kharge )

पढ़ें- चोपड़ियां रोटियां, सै भी दो-दो, कांगड़ी बोली में पीएम मोदी ने समझाई डबल इंजन सरकार की अहमियत

उन्होंने पूर्व यूपीए सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने हर व्यक्ति को खाने की व्यवस्था करने के लिए फूड सिक्योरिटी कानून (food security law) लाया. शिक्षा का अधिकार के लिए आरटीई लायी, मनरेगा को लागू कर मजदूरों को रोजगार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन ये केवल जुमले बाजी है.

खड़गे ने कहा कि भाजपा सब लोगों को बेवकूफ बना सकती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में पढ़े लिखे लोग हैं. यह इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं, हिमाचल प्रदेश में 8 अगस्त को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला शामिल हुए.

शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद हिमाचल विधानसभा चुनाव में पहली जनसभा हुई. शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनुटी में बुधवार को जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की भाजपा सरकार और हिमाचल सरकार पर जमकर निशाना साध. उन्होंने कहा कि कहा कि मुझे 9 हजार डेलीगेट ने चुन कर अध्यक्ष बनाया है. मेरा चुनाव कैसे हुआ, ये सबने देखा लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किसी ने नहीं देखा. उन्होंने कहा कि वहां केवल नॉमिनेशन होता है. कांग्रेस में लोकतंत्र है. (Shimla Rural Assembly Constituency) (Mallikarjun Kharge public meeting)

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि 70 सालों में देश में कोई विकास नहीं हुआ. भाजपा के नेता यह बताएं कि हिमाचल संहिता देश में सड़कें, अस्पताल, स्कूल और कॉलेज क्या केवल 8 सालों में ही बने हैं. सत्ता में आने के बाद भाजपा ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. देश में 14 लाख सरकारी विभागों में पद खाली है, हिमाचल में 65 हजार पद खाली है लेकिन इसमें भर्ती नहीं की जा रही है.

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा

नौजवान सड़कों पर हैं. देश की जीडीपी गिर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है. भाजपा केवल जुमलेबाजी ही करती आई है लेकिन कांग्रेस जो भी वादे करती है, उन्हें पूरा भी करती है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने ओल्ड पेंशन बहाल करने महिलाओं को 1500 प्रति माह धनराशि, 300 यूनिट बिजली मुफ्त और 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा. (Mallikarjun Kharge )

पढ़ें- चोपड़ियां रोटियां, सै भी दो-दो, कांगड़ी बोली में पीएम मोदी ने समझाई डबल इंजन सरकार की अहमियत

उन्होंने पूर्व यूपीए सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने हर व्यक्ति को खाने की व्यवस्था करने के लिए फूड सिक्योरिटी कानून (food security law) लाया. शिक्षा का अधिकार के लिए आरटीई लायी, मनरेगा को लागू कर मजदूरों को रोजगार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन ये केवल जुमले बाजी है.

खड़गे ने कहा कि भाजपा सब लोगों को बेवकूफ बना सकती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में पढ़े लिखे लोग हैं. यह इनके झांसे में आने वाले नहीं हैं, हिमाचल प्रदेश में 8 अगस्त को कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे की जनसभा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला शामिल हुए.

Last Updated : Nov 9, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.