ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार युवाओं को 200-300₹ प्रति पीरियड मानदेय देकर कर रही डिग्री का अपमान- महेंद्र धर्माणी

Mahendar Kumar Dharmani: भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने सुक्कू सरकार पर निशाना साधा है. महेंद्र धर्माणी ने कहा कि आज सरकार गेस्ट टीचर भर्ती के माध्यम से युवाओं को 200-300 ₹ प्रति पीरियड मानदेय देकर युवाओं की डिग्री व उपाधि का अपमान कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Mahendar Kumar Dharmani
भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 6:05 PM IST

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसे भारतीय जनता पार्टी सुक्खू सरकार द्वारा गेस्ट टीचर भर्ती को युवाओं की प्रतिभा का अपमान व शोषण करार दिया है. भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने सरकार पर आरोप लगाते हुई कहा कि एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी के साथ सत्ता में आई सुक्खू सरकार आज अपने चहेतों को लाभ देने के लिए इस प्रकार की योजनाओं लाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है.

भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन बोर्ड को बंद करके मेरिट को दरकिनार कर आज सरकार गेस्ट टीचर भर्ती के माध्यम से युवाओं को 200-300 ₹ प्रति पीरियड मानदेय देकर युवाओं की डिग्री व उपाधि का अपमान कर रही है. सरकार युवाओं की बेरोजगारी और उनकी मजबूरी का लाभ उठाकर इसी योजनाओं के माध्यम से उनका शोषण करने का प्रयास करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर 21 क्विंटल मक्खन से किया गया मां ब्रजेश्वरी का श्रृंगार, श्रद्धालुओं का लगा तांता

प्रवक्ता धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले रोजगार के नए अवसर पैदा करने व पद सृजित करने का वादा भी किया था, लेकिन आज हाल यह है कि खाली पड़े पदों को आज तक सरकार भर नहीं पाई. उल्टा चोर दरवाजे से भर्ती कर बेरोजगारों को ठग रही है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि झूठी सरकार अपनी झूठी गारंटियों का खुलासा करे और ये बताए कि पहली कैबिनेट में जो एक लाख नौकरियां देनी थी उनका क्या हुआ?.

भाजपा प्रवक्ता धर्माणी ने कहा भाजपा युवा विरोधी और युवाओं का शोषण करने वाली सरकार की इस नीति को गलत मानती है और इसे तुरंत वापिस लेने कि मांग करती है साथ ही यह भी मांग करती है कि सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार 1लाख सरकारी नौकरी दे और सरकारी चयन आयोग बोर्ड के माध्यम से पढ़े लिखें. बेरोजगार युवाओं को स्वाभिमान और सम्मान से नौकरी प्रदान करें, ताकि वे सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें.

ये भी पढ़ें- मंडी में ट्यूशन सेंटर छेड़छाड़ मामला, फरार आरोपी ने वापस ली जमानत याचिका

शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसे भारतीय जनता पार्टी सुक्खू सरकार द्वारा गेस्ट टीचर भर्ती को युवाओं की प्रतिभा का अपमान व शोषण करार दिया है. भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने सरकार पर आरोप लगाते हुई कहा कि एक साल में एक लाख नौकरी देने की गारंटी के साथ सत्ता में आई सुक्खू सरकार आज अपने चहेतों को लाभ देने के लिए इस प्रकार की योजनाओं लाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है.

भाजपा प्रवक्ता महेंद्र धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन बोर्ड को बंद करके मेरिट को दरकिनार कर आज सरकार गेस्ट टीचर भर्ती के माध्यम से युवाओं को 200-300 ₹ प्रति पीरियड मानदेय देकर युवाओं की डिग्री व उपाधि का अपमान कर रही है. सरकार युवाओं की बेरोजगारी और उनकी मजबूरी का लाभ उठाकर इसी योजनाओं के माध्यम से उनका शोषण करने का प्रयास करना चाहती है.

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर 21 क्विंटल मक्खन से किया गया मां ब्रजेश्वरी का श्रृंगार, श्रद्धालुओं का लगा तांता

प्रवक्ता धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनाने से पहले रोजगार के नए अवसर पैदा करने व पद सृजित करने का वादा भी किया था, लेकिन आज हाल यह है कि खाली पड़े पदों को आज तक सरकार भर नहीं पाई. उल्टा चोर दरवाजे से भर्ती कर बेरोजगारों को ठग रही है. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि झूठी सरकार अपनी झूठी गारंटियों का खुलासा करे और ये बताए कि पहली कैबिनेट में जो एक लाख नौकरियां देनी थी उनका क्या हुआ?.

भाजपा प्रवक्ता धर्माणी ने कहा भाजपा युवा विरोधी और युवाओं का शोषण करने वाली सरकार की इस नीति को गलत मानती है और इसे तुरंत वापिस लेने कि मांग करती है साथ ही यह भी मांग करती है कि सरकार अपने चुनावी वादे के अनुसार 1लाख सरकारी नौकरी दे और सरकारी चयन आयोग बोर्ड के माध्यम से पढ़े लिखें. बेरोजगार युवाओं को स्वाभिमान और सम्मान से नौकरी प्रदान करें, ताकि वे सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें.

ये भी पढ़ें- मंडी में ट्यूशन सेंटर छेड़छाड़ मामला, फरार आरोपी ने वापस ली जमानत याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.