शिमला: हिमाचल में भारी बारिश का कहर जारी है. प्रदेश में मंगलवार को भी बरसात से नुकसान हुआ है और कई जगहों में लैंडस्लाइड होने से 112 सड़कें बंद हो गई है.
बता दें कि भारी बारिश के कारण शिमला में 15, कांगड़ा 39, मंडी जोन में 64 सड़के बंद हुई है. हालांकि पीडब्ल्यूडी ने सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगा दी है, लेकिन कई सड़कें अभी भी बंद पड़ी है. विभाग को भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है.
मंगलवार को राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हुआ और देर रात तक काफी बारिश हो रही है. मौसम विभाग द्वारा 21 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. विभाग ने 16 और 17 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की आगामी दो दिन हल्की बारिश होगी, लेकिन उसके बाद प्रदेश में भारी बारिश होने को लेकर चेतावनी जारी की गई है.