शिमला: भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 22 जून को शिमला आएंगे. आडवाणी 28 जून 2019 तक शिमला दौरे पर रहेंगे. आडवाणी 22 जून को राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर में दिल्ली से शिमला पहुंचेंगे.
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके मंत्रीमंडल के सदस्य शिमला पहुंचने पर आडवाणी का स्वागत करेंगे. 22 जून 2019 को आडवाणी पहले हिमाचल प्रदेश राजभवन जाएंगे. कुछ समय वहां रुकने के बाद वे मशोबरा के लिए रवाना होंगे. आडवाणी शिमला माल रोड में 10 किलोमीटर दूर मशोबरा में बने नए होटल फॉर्च्यून सेलेक्ट में रहेंगे.
बता दें कि वे लंबे अंतराल के बाद शिमला आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढे़ं-मंडी-पठानकोट NH पर कार और जीप में भिड़ंत, 6 लोग घायल
ये भी पढे़ं-राज्य सरकार 4 हफ्तों में HC को सौंपेगी दागी अधिकारियों की लिस्ट, कई अफसरों पर गिरेगी गाज