ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा सत्र: सदन की कार्यवाही शुक्रवार 11 बजे तक स्थगित

LIVE PAGE OF ASSEMBLY SESSION
फोटो.
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 5:12 PM IST

17:11 August 05

सदन की कार्यवाही को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12:33 August 05

सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि विपक्ष की इस परिस्थिति से परेशान हूं. चीफ सेक्रेटरी वो भी लगे हैं जो 6ठे नम्बर पर थे. ये सदन तय नहीं करेगा कि कौन व्यक्ति कहां लगेगा. हमारी कोई बुरी मंशा नहीं जो भी किया उसमें उनका भला है, जो भी किया चर्चा करके ही किया. सीएम ने कहा कि यहां तो ऐसा होता था कि 6ठे नम्बर के व्यक्ति को लगाया गया. 6 लोगों को किनारे किया गया.  

इस लाइन को खींचने की कोशिश ना करें. कोई व्यक्ति मेहनत करके आईएएस बनकर आता है, उससे भेदभाव नहीं करते हैं. हम आपकी तरह नहीं करते किसी को एडवाइजर बनाकर नहीं बिठाते. अधिकरी को अधिकारी बने रहने दीजिए. अधिकारी व्यवस्था के अनुरूप आता है. हमारी सरकार सबके साथ सम्मान भाव के साथ कार्य करती है. जब आपकी सरकार होगी तो जिसको लगाना होगा उसको अधिकारी लगाइए. अधिकारियों के प्रति सहयोग होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र: रमेश धवाला ने घेरी अपनी ही सरकार, बोले- हावी हो रही अफसरशाही

12:19 August 05

विपक्ष के सदस्य सदन के अंदर आ गए हैं. इससे पहले विभिन्न मुद्दों पर सदन में नारेबाजी के बाद विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट किया था.

12:17 August 05

सदन में हंगामे के बाद विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया है.

12:15 August 05

विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए कहा हिमाचल विरोधी सरकार हो बर्बाद.

सदन में स्पीकर और विपक्ष के बीच बहस बाजी जारी है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि यह विषय सरकार का विशेषाधिकार है. इसलिए इस विषय को सदन में नहीं उठाया जा सकता.

12:10 August 05

विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हुए.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सदन में सरकार से पूछा कि ऐसी क्या जरूरत थी कि बीच सत्र में ही चीफ सेक्रेटरी को बदलने की जरूरत पड़ी. जब से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने हैं 6 चीफ सेक्रेटरी बदल चुके हैं. सदन में हंगामा शुरू

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल का एक लड़का चीफ सेक्रेटरी बना आपको रास नहीं आया. विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हुए. सदन में हंगामा जारी. विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू की. स्पीकर ने कहा कि विपक्ष द्वारा पॉइंट ऑफ ऑर्डर को मैंने स्वीकार किया. स्पीकर ने कहा कि मुझे नेता प्रतिपक्ष की भाषा पर दुख हुआ. हर चीज पर सनसनी पैदा करने की  इजाजत हाउस नहीं देता.

ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद जीता मेडल, CM जयराम बोले- टीम ने देशवासियों को किया गौरवान्वित

12:07 August 05

सीएम जयराम ने हॉकी टीम को दी बधाई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हॉकी में कांस्य पदक जीतने पर पूरी टीम को दी बधाई. बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है.

12:06 August 05

जल जीवन मिशन के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में 24 योजनाओं का निर्माण कार्य जारी

करसोग से विधायक हीरा लाल के सवाल पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, जल जीवन मिशन के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में 24 योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है, कुछ योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. करसोग विधानसभा क्षेत्र में बहुत से ऐसे गांव जहां पीने के पानी की बहुत जरूरत थी. 

11:54 August 05

बजली मीटर खरीद पर रमेश धवाला ने सदन में किया सवाल.

रमेश धवाला ने पूछा कि सरकार ने कितने बिजली मीटर खरीदे और क्या विभाग ने कोई स्पेशल ऑडिट करवाया. इसपर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल में बिजली बोर्ड ने 100 करोड़ का सामान खरीदा. विभाग दो एजेंसी के माध्यम से सामान खरीद रहा है. खरीद का कुछ सामान समय अवधि पूरा होने के बाद भी प्रयोग किया जा सकता है.

11:51 August 05

सदन में रेणुका बांध परियोजना पर पूछे गए प्रश्न का ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब

सदन में रेणुका बांध परियोजना पर पूछे गए प्रश्न  के जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा 7635 लोग विस्थापित हुए हैं. उन्हें तय राशि के अनुसार मुआवजा दिया गया, लेकिन हाइकोर्ट के निर्णय के अनुसार अब सभी को 7 लाख के हिसाब से मुआवजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि 602 करोड़ रुपये प्रभावितों के दे दिया गया है. 90/10 के अनुपात में यह प्रोजेक्ट बन रहा है. हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार इन प्रभावितों को पैसा दे रही है. अब इस प्रोजेक्ट की टोटल कॉस्ट 6946 करोड़ हो गई है.

मंत्री ने कहा कि 1294 लोग अभी भी मुआवजा लेने नहीं आये हैं, अगर ये लोग मुआवजा लेने नहीं आते हैं तो कुछ समय बाद इसे उनके संबंधियों (रिश्तेदारों) को दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस करेगी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन, काम न करने वालों को पद से हटाने की चेतावनी

11:42 August 05

गौ अभ्यारण्य को लेकर रमेश चंद धवाला ने सरकार से पूछा सवाल

रमेश चंद धवाला ने पूछा कि तीन सालों में कितने गौ अभ्यारण्य खोले गए. लोग बेसहारा पशु ना छोड़ें, इसपर कोई कड़ा कानून बनाने की तैयारी है क्या. इसपर ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 3 गौ अभ्यारण्य खोले गए हैं. जोकि कोटला बड़ोग जिला सिरमौर, थानकलां ऊना, हांडा कुंडी सोलन में है.  इसके अलावा पशुओं का पंजीकरण अनिवार्य है. कांगड़ा के खबल और लुथान में 3.55 करोड़ रुपये से बनकर तैयार है.

मंत्री  ने कहा कि निजी क्षेत्रों के सहयोग से स्मार्ट गौ शालाएं बनाई जाएगी. ताकि यह एक लाभदायक संस्था भी बन सके. गौ की टैगिंग भी की जा रही है. 80 प्रतिशत से अधिक कर ली गई है. जैसे ही टैगिंग पूरी हो जाएगी तो गाय या अन्य पशु को छोड़ने का कार्य करता है तो उसे एसडीएम या समक्ष अधिकारी सजा दे सकें. ऐसा प्रवधान किया जा रहा है.  

इसपर प्रश्न पूछते हुए विधायक पवन कुमार काजल ने कहा प्रदेश में अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं बेसहारा पशुओं के कारण होती है. इसके अलावा कांगड़ा जिले को भी गौ अभ्यारण्य के लिए धनराशि का प्रावधान की मांग रखी. इस पर मंत्री ने कहा कि कांगड़ा में भी गौ अभ्यारण्य खोले जा रहे हैं, निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: चीन में भी बढ़ी हिमालयी सीबकथोर्न की मांग, गंभीर बीमारियों की दवाओं के लिए हो रहा रिसर्च

11:17 August 05

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछा गेहूं खरीदी का आकंड़ा

विधायक राजीव बिंदल ने गेहूं खरीद केंद्र खोलने पर आभार जताया और धान की फसल के लिए पांवटा साहिब में खरीद केंद्र खोलने की मांग रखी. इसपर मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार इसपर भी कार्य कर रही  है. अब किसानों को धान बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बहुत किसानों का गेहूं बेचने से घरों पर रह गया. उसके बाद उन्हें बिचौलियों को बेचना पड़ा. उन्होंने मंत्री से पूछा कि क्या ऐसा कोई आंकड़ा है, जिससे पता चल सके कि कितना गेहूं खरीदने से रह गया.

11:13 August 05

सदन में रामलाल ठाकुर ने गेहूं खरीद की रखी मांग

सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पूछा कि क्या सरकार बलदवाड़ा में गेहूं खरीद केंद्र खोलेंगे. इसपर राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि अगर गेहूं की इतनी पैदावार वहां होती है तो जरूर खरीद केंद्र खोल जाएगा. श्री नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने उनके विधानसभा क्षेत्र में गेहूं खरीद की मांग रखी.

11:09 August 05

प्रदेश में गेहूं खरीदी पर गटरेट से विधायक राजेश ठाकुर पूछा सवाल

जवाब देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि एफसीआई के माध्यम से विभाग ने 2019-20 में केवल पावटा साहिब में खरीद की थी. उसके बाद प्रदेश में तीन खरीद केंद्र बनाये गए. विभाग ने बड़े स्तर पर इस बार 8 स्थान तय किए हैं. इस बार केंद्र द्वारा जारी एमएसपी पर गेहूं खरीद की गई. प्रदेश में 13 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद गई. 2019-20 में 878.75 मीट्रिक टन खरीद की गई. 2020-21 में 3128.50 मीट्रिक टन खरीद की गई. 2021-22 में 13039.80 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई.

09:26 August 05

मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 2 अगस्त से शुरू हुई मानसून सत्र की कार्यवाही में पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. दूसरे दिन विपक्ष ने संसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए सदन में हंगामा किया. वहीं, तीसरे दिन शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ.

17:11 August 05

सदन की कार्यवाही को शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12:33 August 05

सीएम जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि विपक्ष की इस परिस्थिति से परेशान हूं. चीफ सेक्रेटरी वो भी लगे हैं जो 6ठे नम्बर पर थे. ये सदन तय नहीं करेगा कि कौन व्यक्ति कहां लगेगा. हमारी कोई बुरी मंशा नहीं जो भी किया उसमें उनका भला है, जो भी किया चर्चा करके ही किया. सीएम ने कहा कि यहां तो ऐसा होता था कि 6ठे नम्बर के व्यक्ति को लगाया गया. 6 लोगों को किनारे किया गया.  

इस लाइन को खींचने की कोशिश ना करें. कोई व्यक्ति मेहनत करके आईएएस बनकर आता है, उससे भेदभाव नहीं करते हैं. हम आपकी तरह नहीं करते किसी को एडवाइजर बनाकर नहीं बिठाते. अधिकरी को अधिकारी बने रहने दीजिए. अधिकारी व्यवस्था के अनुरूप आता है. हमारी सरकार सबके साथ सम्मान भाव के साथ कार्य करती है. जब आपकी सरकार होगी तो जिसको लगाना होगा उसको अधिकारी लगाइए. अधिकारियों के प्रति सहयोग होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: मानसून सत्र: रमेश धवाला ने घेरी अपनी ही सरकार, बोले- हावी हो रही अफसरशाही

12:19 August 05

विपक्ष के सदस्य सदन के अंदर आ गए हैं. इससे पहले विभिन्न मुद्दों पर सदन में नारेबाजी के बाद विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट किया था.

12:17 August 05

सदन में हंगामे के बाद विपक्ष के सदस्यों ने वॉकआउट कर दिया है.

12:15 August 05

विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए कहा हिमाचल विरोधी सरकार हो बर्बाद.

सदन में स्पीकर और विपक्ष के बीच बहस बाजी जारी है. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि यह विषय सरकार का विशेषाधिकार है. इसलिए इस विषय को सदन में नहीं उठाया जा सकता.

12:10 August 05

विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हुए.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) ने सदन में सरकार से पूछा कि ऐसी क्या जरूरत थी कि बीच सत्र में ही चीफ सेक्रेटरी को बदलने की जरूरत पड़ी. जब से जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री बने हैं 6 चीफ सेक्रेटरी बदल चुके हैं. सदन में हंगामा शुरू

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल का एक लड़का चीफ सेक्रेटरी बना आपको रास नहीं आया. विपक्ष के सदस्य अपनी सीटों पर खड़े हुए. सदन में हंगामा जारी. विपक्ष के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू की. स्पीकर ने कहा कि विपक्ष द्वारा पॉइंट ऑफ ऑर्डर को मैंने स्वीकार किया. स्पीकर ने कहा कि मुझे नेता प्रतिपक्ष की भाषा पर दुख हुआ. हर चीज पर सनसनी पैदा करने की  इजाजत हाउस नहीं देता.

ये भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद जीता मेडल, CM जयराम बोले- टीम ने देशवासियों को किया गौरवान्वित

12:07 August 05

सीएम जयराम ने हॉकी टीम को दी बधाई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हॉकी में कांस्य पदक जीतने पर पूरी टीम को दी बधाई. बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया है. हॉकी टीम इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई दी है.

12:06 August 05

जल जीवन मिशन के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में 24 योजनाओं का निर्माण कार्य जारी

करसोग से विधायक हीरा लाल के सवाल पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, जल जीवन मिशन के तहत करसोग विधानसभा क्षेत्र में 24 योजनाओं का निर्माण कार्य जारी है, कुछ योजनाओं का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. करसोग विधानसभा क्षेत्र में बहुत से ऐसे गांव जहां पीने के पानी की बहुत जरूरत थी. 

11:54 August 05

बजली मीटर खरीद पर रमेश धवाला ने सदन में किया सवाल.

रमेश धवाला ने पूछा कि सरकार ने कितने बिजली मीटर खरीदे और क्या विभाग ने कोई स्पेशल ऑडिट करवाया. इसपर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल में बिजली बोर्ड ने 100 करोड़ का सामान खरीदा. विभाग दो एजेंसी के माध्यम से सामान खरीद रहा है. खरीद का कुछ सामान समय अवधि पूरा होने के बाद भी प्रयोग किया जा सकता है.

11:51 August 05

सदन में रेणुका बांध परियोजना पर पूछे गए प्रश्न का ऊर्जा मंत्री ने दिया जवाब

सदन में रेणुका बांध परियोजना पर पूछे गए प्रश्न  के जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा 7635 लोग विस्थापित हुए हैं. उन्हें तय राशि के अनुसार मुआवजा दिया गया, लेकिन हाइकोर्ट के निर्णय के अनुसार अब सभी को 7 लाख के हिसाब से मुआवजा दिया गया है. उन्होंने कहा कि 602 करोड़ रुपये प्रभावितों के दे दिया गया है. 90/10 के अनुपात में यह प्रोजेक्ट बन रहा है. हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार इन प्रभावितों को पैसा दे रही है. अब इस प्रोजेक्ट की टोटल कॉस्ट 6946 करोड़ हो गई है.

मंत्री ने कहा कि 1294 लोग अभी भी मुआवजा लेने नहीं आये हैं, अगर ये लोग मुआवजा लेने नहीं आते हैं तो कुछ समय बाद इसे उनके संबंधियों (रिश्तेदारों) को दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस करेगी पदाधिकारियों के कार्यों का आकलन, काम न करने वालों को पद से हटाने की चेतावनी

11:42 August 05

गौ अभ्यारण्य को लेकर रमेश चंद धवाला ने सरकार से पूछा सवाल

रमेश चंद धवाला ने पूछा कि तीन सालों में कितने गौ अभ्यारण्य खोले गए. लोग बेसहारा पशु ना छोड़ें, इसपर कोई कड़ा कानून बनाने की तैयारी है क्या. इसपर ग्रामीण विकास और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में 3 गौ अभ्यारण्य खोले गए हैं. जोकि कोटला बड़ोग जिला सिरमौर, थानकलां ऊना, हांडा कुंडी सोलन में है.  इसके अलावा पशुओं का पंजीकरण अनिवार्य है. कांगड़ा के खबल और लुथान में 3.55 करोड़ रुपये से बनकर तैयार है.

मंत्री  ने कहा कि निजी क्षेत्रों के सहयोग से स्मार्ट गौ शालाएं बनाई जाएगी. ताकि यह एक लाभदायक संस्था भी बन सके. गौ की टैगिंग भी की जा रही है. 80 प्रतिशत से अधिक कर ली गई है. जैसे ही टैगिंग पूरी हो जाएगी तो गाय या अन्य पशु को छोड़ने का कार्य करता है तो उसे एसडीएम या समक्ष अधिकारी सजा दे सकें. ऐसा प्रवधान किया जा रहा है.  

इसपर प्रश्न पूछते हुए विधायक पवन कुमार काजल ने कहा प्रदेश में अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं बेसहारा पशुओं के कारण होती है. इसके अलावा कांगड़ा जिले को भी गौ अभ्यारण्य के लिए धनराशि का प्रावधान की मांग रखी. इस पर मंत्री ने कहा कि कांगड़ा में भी गौ अभ्यारण्य खोले जा रहे हैं, निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: चीन में भी बढ़ी हिमालयी सीबकथोर्न की मांग, गंभीर बीमारियों की दवाओं के लिए हो रहा रिसर्च

11:17 August 05

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछा गेहूं खरीदी का आकंड़ा

विधायक राजीव बिंदल ने गेहूं खरीद केंद्र खोलने पर आभार जताया और धान की फसल के लिए पांवटा साहिब में खरीद केंद्र खोलने की मांग रखी. इसपर मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार इसपर भी कार्य कर रही  है. अब किसानों को धान बेचने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बहुत किसानों का गेहूं बेचने से घरों पर रह गया. उसके बाद उन्हें बिचौलियों को बेचना पड़ा. उन्होंने मंत्री से पूछा कि क्या ऐसा कोई आंकड़ा है, जिससे पता चल सके कि कितना गेहूं खरीदने से रह गया.

11:13 August 05

सदन में रामलाल ठाकुर ने गेहूं खरीद की रखी मांग

सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने पूछा कि क्या सरकार बलदवाड़ा में गेहूं खरीद केंद्र खोलेंगे. इसपर राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि अगर गेहूं की इतनी पैदावार वहां होती है तो जरूर खरीद केंद्र खोल जाएगा. श्री नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने उनके विधानसभा क्षेत्र में गेहूं खरीद की मांग रखी.

11:09 August 05

प्रदेश में गेहूं खरीदी पर गटरेट से विधायक राजेश ठाकुर पूछा सवाल

जवाब देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि एफसीआई के माध्यम से विभाग ने 2019-20 में केवल पावटा साहिब में खरीद की थी. उसके बाद प्रदेश में तीन खरीद केंद्र बनाये गए. विभाग ने बड़े स्तर पर इस बार 8 स्थान तय किए हैं. इस बार केंद्र द्वारा जारी एमएसपी पर गेहूं खरीद की गई. प्रदेश में 13 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद गई. 2019-20 में 878.75 मीट्रिक टन खरीद की गई. 2020-21 में 3128.50 मीट्रिक टन खरीद की गई. 2021-22 में 13039.80 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई.

09:26 August 05

मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र का आज चौथा दिन है. सदन में सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. 2 अगस्त से शुरू हुई मानसून सत्र की कार्यवाही में पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई. दूसरे दिन विपक्ष ने संसद राम स्वरूप शर्मा की मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए सदन में हंगामा किया. वहीं, तीसरे दिन शोर-शराबे के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ.

Last Updated : Aug 5, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.