ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: नगर निगम चुनाव से जुड़ी हर खबर पर नजर

नगर निगम चुनाव
फोटो.
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Apr 7, 2021, 4:37 PM IST

16:11 April 07

नगर निगम चुनाव धर्मशाला

धर्मशाला में 4 बजे के बाद वोटिंग समाप्त. अब 5 बजे तक कोरोना मरीज कर सकेंगे मतदान.

15:00 April 07

पहली बार सोलन नगर निगम में हो रहा चुनाव, पहली बार वोटिंग कर युवा बोले हमने किया विकास के लिए मतदान

सोलन निगम में पहली बार नगर निगम के लिए पार्टी चिन्ह पर चुनाव किए जा रहे हैं. ऐसे में पुरुष, महिलाओं,बुजुर्गों के साथ नए युवा मतदाताओं में भी मतदान करने के लिए खासा दिलचस्पी देखी जा रही है. युवा मतदाताओं ने विकास की दृष्टि से अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदान किया है, उनका कहना है कि उन लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया है. युवा मतदाताओं का कहना है कि ऐसा प्रत्याशी चुनकर आए जो कि सभी को साथ लेकर अपने वार्ड का विकास करे और जो भी उनकी उम्मीदें हैं उसको पूरा करे.

ये भी पढ़ें: सोलन: वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के पतियों में हुई तीखी बहस

14:46 April 07

2 बजे तक सोलन नगर निगम के लिए 46.75% मतदान

municipal election in himachal
फोटो.

सोलन नगर निगम के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक सोलन नगर निगम के लिए 46.75% मतदान दर्ज किया गया है.

14:27 April 07

पालमपुर में दोपहर 2 बजे तक 49.87% मतदान

पालमपुर नगर निगम को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. पालमपुर में दोपहर 2 बजे तक 49.87% मतदान दर्ज किया गया है.

13:54 April 07

मंडी में मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह

municipal election in himachal
फोटो.
  • मंडी के वार्ड नंबर-1 के कोहिलर में 91 वर्षीय बलवंत कपूर ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल.
  • मंडी के वार्ड नंबर-1 में 86 वर्षीय अंजना कपूर ने किया मतदान.

13:43 April 07

नगर निगम मंडी में अब तक 31% मतदान

municipal election in himachal
फोटो.

नगर निगम मंडी सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी जोश दिख रहा है. मंडी जिला में 15 वार्डों में 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला 32,938 मतदाता करेंगे. 

13:03 April 07

धर्मशाला में 12:30 बजे तक 24.44 प्रतिशत मतदान

13:01 April 07

पालमपुर में अभी तक 31.88 प्रतिशत मतदान

municipal election in himachal
फोटो.

सोलन के वार्ड नंबर- 6 में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने मतदान किया.

12:49 April 07

धर्मपुर विकास खंड की सभी पंचायतों में आज प्रधान पदों के लिए मतदान जारी

municipal election in himachal
फोटो.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ धर्मपुर विकास खंड की धवाली पंचायत में प्रधान पदों के लिए रिच्छ्ली स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तमाल किया.

12:22 April 07

पूर्व मंत्री पंडित सुखराम ने अनिल शर्मा व आश्रय शर्मा के साथ किया मतदान

वीडियो.

पूर्व मंत्री पंडित सुखराम, सदर विधायक अनिल शर्मा और उनके पुत्र आश्रय शर्मा ने मतदान किया. पंडित सुखराम ने एपने बेटे और पोते के साथ समखेतर वार्ड के पोलिंग बूथ गर्ल्स स्कूल मंडी में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

वोट देने के बाद विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के लिए लोगों की परेशानी का ख्याल रखते हुए हमेसा विकास के लिए कार्य किया. साथ ही अनिल शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों से घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की.

इसके अलावा पूर्व मंत्री सुखराम ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि इस महापर्व में मैंने हिस्सा लिया है. इसके अलावा उन्होंने इच्छा जताते हुआ कहा कि 'ये मेरे लिए गर्व की बात होगी जब अपने पोते आश्रय शर्मा के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए फिर से मतदान करूं.'

ये भी पढ़ें: दो दिन से मौसम खराब, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में शीतलहर

12:06 April 07

वार्ड नंबर-6 में वोट को लेकर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के पतियों में बहसबाजी, SDM ने संभाला मोर्चा

municipal election in himachal
नगर निगम चुनाव

सोलन में नगर निगम के लिए पार्टी चिन्ह पर पहली बार चुनाव हो रहे हैं.ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं, किन आज नगर निगम में हो रहे चुनाव के दौरान मतदान करने आए प्रत्याशियों को थोड़ी देर रुकना पड़ा.  

दरअसल कांग्रेस की ओर से जो वार्ड नंबर 6 में पोलिंग एजेंट बैठाए गए थे उन्होंने मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आई कुछ युवतियों को रोक दिया. उन्होंने सवाल उठाए कि उनका एड्रेस कहीं और का है और आई कार्ड कहीं और का है, और इस बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के पतियों में भी बहस शुरू हो गई. इस दौरान मौके पर पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम को सूचित किया एसडीएम ने मौके पर आकर मामले को शांत कराया.

11:58 April 07

गुटों में बिखरी हुई है कांग्रेस पार्टी: किशन कपूर

वीडियो.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि चारों नगम निगमों में बीजेपी की जीत होगी. इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का अगुवाई में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं से लोगों की कई परेशानी दूर हो गई है. उनहोंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव में एकजुटता के साथ मैदान में उतरी है. किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुटों में बंटी हुई है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिखरा हुआ कुनबा है.

ये भी पढ़ें: मंडी नगर निगम चुनाव: लोगों में दिख रहा भारी उत्साह, 75 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

11:35 April 07

विशाल नैहरिया ने किया जीत का दावा

वीडियो.

भाजपा विधायक विशाल नैहरिया ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों से अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की. विशाल नैहरिया ने कहा कि बीजेपी के सभी (17) प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मिलकर धर्मशाला के विकास के लिए काम करेंगे.

11:03 April 07

पालमपुर में सुबह 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

10:27 April 07

धर्मशाला में सुबह 10 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

10:01 April 07

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने किया मतदान

वीडियो.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने खलियार वार्ड नंबर 01 के बिजनी मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान कौल सिंह ने कहा कि यहां की जनता प्रबुद्ध है वह जानती है कि किसे वोट देना है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव: क्या पालमपुर में कांग्रेस से हिसाब बराबर कर पाएगी बीजेपी!

09:48 April 07

थर्मल स्कैनिंग के बाद मतदान की अनुमति

municipal election in himachal
नगर निगम चुनाव

कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के 4 नगर निगमों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर मंडी के वार्ड नंबर-5 में सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदाता सुबह से कतार में खड़े हैं. मतदान केंद्र पर कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव: धर्मशाला में दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, कांग्रेस के पास पलटवार का मौका

09:39 April 07

नगर निगम मतदान के प्रति लोगों में दिख रहा भारी उत्साह

municipal election in himachal
नगर निगम चुनाव

हिमाचल प्रदेश के 4 नगर निगमों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है. मतदान इसको लेकर जहां मंडी जिला को पहली बार नगर निगम का दर्जा मिला है तो दूसरी ओर यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला भी है और उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है. वहीं, दूसरी ओर पंडित सुखराम का परिवार भी अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है. मंडी जिला में 15 वार्डों में 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला 32938 मतदाता करेंगे.

नगर निगम मंडी के दायरे में आने वाले बल्ह विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 दौहदी में 2443 मतदाता हैं,जिनमें 1250 महिला व 1193 में पुरुष हैं. वहीं, इसी वार्ड से 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी जोश दिख रहा है.  

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: सोलन में ये होगा मेयर पद के लिए फॉर्मूला! इन नामों पर हो रही चर्चा

09:33 April 07

सोलन में मतदान को लेकर बुजुर्ग, महिलाएं और युवाओं में उत्साह

municipal election in himachal
सोलन में मतदान.

सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर-6 में सुबह से ही मतदताओं की लाइन लग चुकी है. चुनाव में मतदान करने के लिए बुजुर्ग, महिलाएं और युवा मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: निगम का संग्राम: क्या मंडी में 'इम्तिहान' पास करेंगे जयराम, जानें कौन हैं मेयर पद के दावेदार

09:15 April 07

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

वीडियो.

धर्मशाला के वार्ड नंबर-7 में सुबह से ही मतदाता मतदान को लेकर खासा उत्साहित हैं. मतदाता वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. 

09:01 April 07

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किया मतदान

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आइमा वार्ड में मतदान किया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पालमपुर को नगर निगम की सौगात जयराम ठाकुर ने दी है. मेरी आशा है कि पालमपुर की जनता जनता भारतीय जनता पार्टी को करेगी. 

08:32 April 07

मंडी- पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे मतदाता

mc election
धर्मपुर में पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता.

मंडी: धर्मपुर में प्रधान पदों के मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंच रहे हैं. लाइन में खड़ें मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है.  

07:57 April 07

सभी नगर निगमों में वोटिंग प्रक्रिया जारी

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों सोलन, मंडी, धर्मशाला और पालमपुर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग अपने मतों का प्रयोग करने के लिए वार्डों में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं.

16:11 April 07

नगर निगम चुनाव धर्मशाला

धर्मशाला में 4 बजे के बाद वोटिंग समाप्त. अब 5 बजे तक कोरोना मरीज कर सकेंगे मतदान.

15:00 April 07

पहली बार सोलन नगर निगम में हो रहा चुनाव, पहली बार वोटिंग कर युवा बोले हमने किया विकास के लिए मतदान

सोलन निगम में पहली बार नगर निगम के लिए पार्टी चिन्ह पर चुनाव किए जा रहे हैं. ऐसे में पुरुष, महिलाओं,बुजुर्गों के साथ नए युवा मतदाताओं में भी मतदान करने के लिए खासा दिलचस्पी देखी जा रही है. युवा मतदाताओं ने विकास की दृष्टि से अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदान किया है, उनका कहना है कि उन लोगों ने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान किया है. युवा मतदाताओं का कहना है कि ऐसा प्रत्याशी चुनकर आए जो कि सभी को साथ लेकर अपने वार्ड का विकास करे और जो भी उनकी उम्मीदें हैं उसको पूरा करे.

ये भी पढ़ें: सोलन: वोटिंग के दौरान कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों के पतियों में हुई तीखी बहस

14:46 April 07

2 बजे तक सोलन नगर निगम के लिए 46.75% मतदान

municipal election in himachal
फोटो.

सोलन नगर निगम के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. दोपहर 2 बजे तक सोलन नगर निगम के लिए 46.75% मतदान दर्ज किया गया है.

14:27 April 07

पालमपुर में दोपहर 2 बजे तक 49.87% मतदान

पालमपुर नगर निगम को लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. पालमपुर में दोपहर 2 बजे तक 49.87% मतदान दर्ज किया गया है.

13:54 April 07

मंडी में मतदान को लेकर बुजुर्गों में उत्साह

municipal election in himachal
फोटो.
  • मंडी के वार्ड नंबर-1 के कोहिलर में 91 वर्षीय बलवंत कपूर ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल.
  • मंडी के वार्ड नंबर-1 में 86 वर्षीय अंजना कपूर ने किया मतदान.

13:43 April 07

नगर निगम मंडी में अब तक 31% मतदान

municipal election in himachal
फोटो.

नगर निगम मंडी सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी जोश दिख रहा है. मंडी जिला में 15 वार्डों में 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला 32,938 मतदाता करेंगे. 

13:03 April 07

धर्मशाला में 12:30 बजे तक 24.44 प्रतिशत मतदान

13:01 April 07

पालमपुर में अभी तक 31.88 प्रतिशत मतदान

municipal election in himachal
फोटो.

सोलन के वार्ड नंबर- 6 में पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप ने मतदान किया.

12:49 April 07

धर्मपुर विकास खंड की सभी पंचायतों में आज प्रधान पदों के लिए मतदान जारी

municipal election in himachal
फोटो.

जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ धर्मपुर विकास खंड की धवाली पंचायत में प्रधान पदों के लिए रिच्छ्ली स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तमाल किया.

12:22 April 07

पूर्व मंत्री पंडित सुखराम ने अनिल शर्मा व आश्रय शर्मा के साथ किया मतदान

वीडियो.

पूर्व मंत्री पंडित सुखराम, सदर विधायक अनिल शर्मा और उनके पुत्र आश्रय शर्मा ने मतदान किया. पंडित सुखराम ने एपने बेटे और पोते के साथ समखेतर वार्ड के पोलिंग बूथ गर्ल्स स्कूल मंडी में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

वोट देने के बाद विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक होने के लिए लोगों की परेशानी का ख्याल रखते हुए हमेसा विकास के लिए कार्य किया. साथ ही अनिल शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों से घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की.

इसके अलावा पूर्व मंत्री सुखराम ने कहा कि ये मेरे लिए गर्व की बात है कि इस महापर्व में मैंने हिस्सा लिया है. इसके अलावा उन्होंने इच्छा जताते हुआ कहा कि 'ये मेरे लिए गर्व की बात होगी जब अपने पोते आश्रय शर्मा के लिए मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए फिर से मतदान करूं.'

ये भी पढ़ें: दो दिन से मौसम खराब, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में शीतलहर

12:06 April 07

वार्ड नंबर-6 में वोट को लेकर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के पतियों में बहसबाजी, SDM ने संभाला मोर्चा

municipal election in himachal
नगर निगम चुनाव

सोलन में नगर निगम के लिए पार्टी चिन्ह पर पहली बार चुनाव हो रहे हैं.ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं, किन आज नगर निगम में हो रहे चुनाव के दौरान मतदान करने आए प्रत्याशियों को थोड़ी देर रुकना पड़ा.  

दरअसल कांग्रेस की ओर से जो वार्ड नंबर 6 में पोलिंग एजेंट बैठाए गए थे उन्होंने मतदान के लिए मतदान केंद्र पर आई कुछ युवतियों को रोक दिया. उन्होंने सवाल उठाए कि उनका एड्रेस कहीं और का है और आई कार्ड कहीं और का है, और इस बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के पतियों में भी बहस शुरू हो गई. इस दौरान मौके पर पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम को सूचित किया एसडीएम ने मौके पर आकर मामले को शांत कराया.

11:58 April 07

गुटों में बिखरी हुई है कांग्रेस पार्टी: किशन कपूर

वीडियो.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि चारों नगम निगमों में बीजेपी की जीत होगी. इस दौरान किशन कपूर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का अगुवाई में बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं इन योजनाओं से लोगों की कई परेशानी दूर हो गई है. उनहोंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव में एकजुटता के साथ मैदान में उतरी है. किशन कपूर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गुटों में बंटी हुई है इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिखरा हुआ कुनबा है.

ये भी पढ़ें: मंडी नगर निगम चुनाव: लोगों में दिख रहा भारी उत्साह, 75 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

11:35 April 07

विशाल नैहरिया ने किया जीत का दावा

वीडियो.

भाजपा विधायक विशाल नैहरिया ने धर्मशाला नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों से अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की. विशाल नैहरिया ने कहा कि बीजेपी के सभी (17) प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मिलकर धर्मशाला के विकास के लिए काम करेंगे.

11:03 April 07

पालमपुर में सुबह 10 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

10:27 April 07

धर्मशाला में सुबह 10 बजे तक 12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

10:01 April 07

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने किया मतदान

वीडियो.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने खलियार वार्ड नंबर 01 के बिजनी मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान कौल सिंह ने कहा कि यहां की जनता प्रबुद्ध है वह जानती है कि किसे वोट देना है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता से अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने की अपील की.

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव: क्या पालमपुर में कांग्रेस से हिसाब बराबर कर पाएगी बीजेपी!

09:48 April 07

थर्मल स्कैनिंग के बाद मतदान की अनुमति

municipal election in himachal
नगर निगम चुनाव

कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के 4 नगर निगमों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान को लेकर मंडी के वार्ड नंबर-5 में सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदाता सुबह से कतार में खड़े हैं. मतदान केंद्र पर कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान के लिए भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव: धर्मशाला में दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, कांग्रेस के पास पलटवार का मौका

09:39 April 07

नगर निगम मतदान के प्रति लोगों में दिख रहा भारी उत्साह

municipal election in himachal
नगर निगम चुनाव

हिमाचल प्रदेश के 4 नगर निगमों के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है. मतदान इसको लेकर जहां मंडी जिला को पहली बार नगर निगम का दर्जा मिला है तो दूसरी ओर यह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला भी है और उनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर है. वहीं, दूसरी ओर पंडित सुखराम का परिवार भी अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है. मंडी जिला में 15 वार्डों में 75 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और उनके भाग्य का फैसला 32938 मतदाता करेंगे.

नगर निगम मंडी के दायरे में आने वाले बल्ह विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर-15 दौहदी में 2443 मतदाता हैं,जिनमें 1250 महिला व 1193 में पुरुष हैं. वहीं, इसी वार्ड से 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में युवा मतदाताओं के साथ बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी जोश दिख रहा है.  

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: सोलन में ये होगा मेयर पद के लिए फॉर्मूला! इन नामों पर हो रही चर्चा

09:33 April 07

सोलन में मतदान को लेकर बुजुर्ग, महिलाएं और युवाओं में उत्साह

municipal election in himachal
सोलन में मतदान.

सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर-6 में सुबह से ही मतदताओं की लाइन लग चुकी है. चुनाव में मतदान करने के लिए बुजुर्ग, महिलाएं और युवा मतदान केंद्र पर कतार में खड़े हैं.

ये भी पढ़ें: निगम का संग्राम: क्या मंडी में 'इम्तिहान' पास करेंगे जयराम, जानें कौन हैं मेयर पद के दावेदार

09:15 April 07

मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह

वीडियो.

धर्मशाला के वार्ड नंबर-7 में सुबह से ही मतदाता मतदान को लेकर खासा उत्साहित हैं. मतदाता वोट डालने के लिए सुबह से लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. 

09:01 April 07

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किया मतदान

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आइमा वार्ड में मतदान किया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पालमपुर को नगर निगम की सौगात जयराम ठाकुर ने दी है. मेरी आशा है कि पालमपुर की जनता जनता भारतीय जनता पार्टी को करेगी. 

08:32 April 07

मंडी- पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे मतदाता

mc election
धर्मपुर में पोलिंग बूथ पर लाइन में लगे मतदाता.

मंडी: धर्मपुर में प्रधान पदों के मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर मतदाता पहुंच रहे हैं. लाइन में खड़ें मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है.  

07:57 April 07

सभी नगर निगमों में वोटिंग प्रक्रिया जारी

वीडियो.

हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों सोलन, मंडी, धर्मशाला और पालमपुर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. लोग अपने मतों का प्रयोग करने के लिए वार्डों में बनाए गए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं.

Last Updated : Apr 7, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.